Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Day 7:  टॉम क्रूज की लेटेस्ट स्पाई गाथा 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को इंडियन ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये खूब कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने रिलीज के 7वें दिन यानी शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?

'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने 7वें दिन कितनी की कमाई? क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित और टॉम क्रूज स्टारर एक्शन से भरपूर थ्रिलर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को भारत में, खासकर मेट्रो शहरों में अच्छी रिस्पॉन्स मिला है. दिलचस्प बात ये है कि इस वक्त सिनेमाघरों में  रेड 2 से लेकर नई रिलीज भूल चूक माफ और केसरी वीर भी दर्शको के लिए ऑप्शन में हैं लेकन 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को देखने के लिए ऑडियंस खींची चली आ रही है. फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होने के चलते इसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इस बीच फिल्म ने सिनेमाघरों में 8 दिन भी पूरे कर लिए हैं और इसके कलेक्शन की बात करें तो

  • 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारत में 16.5 करोड़ से खाता खोला था.
  • दूसरे दिन इसने 17 करोड़, तीसरे दिन 5.75 करोड़ और चौथे दिन भी 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं पांचवें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ और छठे दिन 4.65 करोड़ कमाए.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक टॉम क्रूज की फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन यानी फ्राइडे को 4 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' की 7 दिनों की कुल कमाई अब 58.40 करोड़ रुपये हो गई है.

'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' 100 करोड़ से कितनी दूर'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने रिलीज के एक हफ्ते में भारत में 58 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब ये 100 करोड़ी बनने के लिए 42 करोड़ का कलेक्शन करने की ओर जरूरत है. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और हो सकता है कि ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं देखने वाली बात होगी की शनिवार और रविवार की छुट्टी में टॉम क्रूज स्टारर फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.

ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 23: ‘रेड 2’ क्या बन पाएगी अजय देवगन की चौथी सबसे बड़ी फिल्म? जानें- कितने करोड़ कमाने की है जरूरत