Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 3: टॉम क्रूज की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. साथ ही उनके फ्रेंचाइजी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के भी गजब के फैंस हैं. यही कारण है कि इस फिल्म ने रिलीज होते ही 'सत्यप्रेम की कथा' और 'कैरी ऑन जट्टा' को पछाड़ना शुरु कर दिया. इस फिल्म ने 12.3 करोड़ से ओपनिंग की थी. जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. जो तीसरे दिन भी स्थिर बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं तीसरे दिन टॉम क्रूज की इस फिल्म ने कितनी कमाई की.


'मिशन इम्पॉसिबल 7' ने रिलीज के तीसरे दिन किया इतना कारोबार
टॉम क्रूज स्टारर फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' के अगले भाग का उनके फैंस को काफी समय से इंतजार था. जो इस फिल्म ने रिलीज होते ही पूरा कर दिया है. पहले दिन 12.3 करोड़ रुपए से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ का बिजनेस किया था. जो तीसरे दिन भी स्थिर बना हुआ है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने रिलीज के तीसरे दिन भी 9 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 30 करोड़ रुपए हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार को अच्छा कारोबार कर सकती है.


फिल्म में क्या है मजेदार?
बता दें कि फ्रैंचाइज़ी की पहली दो फिल्मों के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने ही ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का भी डायरेक्शन किया है. ये तीसरी बार है जब एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी इसके सांतवे पार्ट के लिए फिर साथ आई है. इस स्पाई एक्शन फिल्म को इसके शानदार एक्शन सीन, टॉम क्रूज़, को-एक्टर हेले एटवेल और अन्य स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें मिल रही है. फिल्म में हेले ने कुछ बेहद दमदार स्टंट सीन किए हैं. रेबेका फर्ग्यूसन इस फिल्म में इल्सा फॉस्ट के रूप में नजर आई हैं. जबकि रेबेका के एक्शन सीन भी काफी इम्प्रेस करते हैं. वहीं एसाई मोरालेस ने गेब्रियल के रोल में काफी शानदार परफॉर्मेंस दी है.


यह भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 17: वीकेंड पर चला कार्तिक-कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का जादू, 17वें दिन फिल्म की कमाई में दिखा उछाल