Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shindhe) सहित तमाम विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है. इस मुद्दे को लेकर सियासी गलियारे से लेकर फिल्मी दुनिया में चर्चा काफी तेज हो गई है. अब इस कड़ी में मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर के मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) ने महाराष्ट्र की राजनीति पर तंस कसते हुए चुटकी ली है. 


दिव्येंदु शर्मा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर ली चुटकी


महाराष्ट्र की राजनीति में हुए सियासी उथल-पुथल के बाद मौजूदा सरकार के गिरने तक की नौबत आ गई है. ऐसे में शिवसेना के नेतृत्व में इस गठबंधन वाली सत्ता के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच शिवसेना के विधायकों का अपने ही पार्टी के खिलाफ हो जाना वाकई हैरान करने वाला है, जिसके तहत अब बॉलीवुड फिल्म एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है. दरअसल दिव्येंदु शर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि 'सेल सेल सेल, एमएलए ले लो, इन तथाकथित राजनेताओं के लिए राजनीति मजह एक पेशा है'. यानी दिव्येंदु का कहना है कि एक के बाद एक विधायक शिवसेना छोड़कर जा रहे हैं, जैसे मानों कि कोई मार्केट की सेल चल रही है. 






लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


मिर्जापुर (Mirzapur) के मुन्ना भैया दिव्येंदु शर्मा के इस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) पर तंज कसने पर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. दिव्येंदु शर्मा के इस ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आप एक्टिंग बगैरा में ध्यान दें, ये राजनीति के चक्कर में न पड़े. इसके अलावा अन्य लोग दिव्येंदु शर्मा की इस प्रतिक्रिया को एक दम सही ठहरा रहे हैं. 


Anil Kapoor ने इस सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म को कर दिया था मना, अब बताई इस फैसले के पीछे की वजह


Vikrant Massey: विक्रांत मैसी को बाथरूम के बाहर मिला था पहला एक्टिंग ऑफर, एक्टर ने बताया क्यों किया था ऑफर एक्सेप्ट