Anil Kapoor on Hollywood Project: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के प्रमोशन में बिजी हैं. अनिल कपूर की जुग जुग जियो इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अनिल कपूर अपने काम के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. वह एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. अनिल कपूर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने एक ग्लोबल फ्रेंचाइजी फिल्म को ना कह दिया था. अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें रोल ऑफर हुआ था मगर उन्होंने इस वजह से मना कर दिया था.


फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी मुझे ऑफर हुई थी, जिसका मैं नाम नहीं ले सकता हूं लेकिन ये सिर्फ दो दिन का काम था. मैंने सीन भी पढ़े. एक तो मेरे को सीन समझ में नहीं आया क्या था और उस फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ने मुझे कॉल किया और कहा कि मैं चाहता हूं तुम ये करो. मेरे सारे दोस्तों ने मुझसे कहा था कि अगर तुम ये फिल्म करते हो तो ये काफी है.


इस वजह से कर दी थी मना
अनिल कपूर ने फिल्म को ना करने की वजह बताई. उन्होंने कहा- मैंने अपने दोस्त से कहा कि मैं ये फिल्म नहीं करने वाला हूं. एक तो मेरे को सीन ही समझ नहीं आया और अगर उस दिन मैंने कुछ गलत कर दिया तो सबके सामने मैं एक्सपोज हो जाऊंगा.


अनिल कपूर की फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो इसमें उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Amrish Puri Birthday: बॉलीवुड में हीरो बनने आए थे अमरीश पुरी, अपने ही भाई ने काम देने से कर दिया था इनकार


Simi Garewal: सैफ अली खान के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, इस टॉक शो के चलते मिली थी शोहरत!