बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor की मीरा राजपूत (Mira Rajput) इस बार अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों मेंं आईं हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होंने कुछ समय पहले मशहूर अमेरिकन होस्ट ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) के साथ मेघन मार्कल (Meghan Markle)और प्रिंस हैरी ( Prince Harry) के इंटरव्यू को याद किया, मीरा ने इसके साथ एक फोटो भी शेयर की हैं.


मीरा राजपूत ने जो फोटो शेयर की हैं वो पिछले दिनों पहाड़ों पर बिताई गई छुट्टियों की हैं. इस फोटो में उन्होंने ग्रे कलर के बुने हुए स्वेटर के साथ ब्लू जींस पहनी हैं. मीरा किसी दूसरी तरफ देखती नजर आ रहीं हैं और उनके बाल खुले हुए हैं. हमेशा की तरह मीरा इस लुक में काफी एलीगेंट लग रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े ईयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ हैं. मीरा लकड़ी की कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट के साथ मीरा ने इसे कैप्शन में लिखा,"इसे कैप्शन दें.. मैं ओपरा के एचएम इंटरव्यू के दौरान 'व्हाट' कहने के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती.." 



दरअसल इस साल की शुरुआत में मशहूर अमेरिकन होस्ट ओपरा विन्फ्रे ने मेगन और प्रिंस हैरी का इंटरव्यू लिया था जिसमें उन्होंने शाही परिवार को लेकर कई खुलासे किए थे मेगन ने बताया था कि उन्हें किस तरह से नस्लवाद का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि जब उनकी बेटी लिलिबेट पैदा भी नहीं हुई थी, ऐसे में उन्हें शाही परिवार को छोड़ने का फैसला लेना पड़ा. 


बातचीत के दौरान मेगन ने बताया था कि "जब मैं गर्भवती थी, उस दौरान इस तरह की चर्चा होती थी कि आपको सुरक्षा नहीं दी जाएगी, कोई उपाधि नहीं दी जाएगी...यही नहीं उनके बेटे आर्ची रंग को लेकर भी चिंताएं जाहिर की गई थी. इस बातचीत के दौरान विन्फ्रे कई बार चौंकते हुए "क्या" कहा था. 


दरअसल मीरा राजपूत ने हाल ही अपने जन्मदिन को मनाने के लिए शाहिद कपूर के साथ पहाड़ों पर गईं थी. जिसकी कई फोटोज भी उन्होंने साझा की थी. ये फोटो उसी दौरान की नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें


Sidharth Shukla Duplicate: सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल की फोटो और वीडियोज वायरल, लोग हैरान!


Bigg Boss 15: Ankita Lokhande से लेकर Aditya Narayan तक, इन सेलेब्स ने ठुकराया शो में जाने का ऑफर