बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने एक बयान में राखी सावंत के नाम लिया. इसके बाद जब ये जानकारी राखी सावंत को मिली तो वह भड़क गईं. इसके बाद राखी ने राघव चड्ढा को चेतावनी दे डाली. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

बीते दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा बयान था. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कहा. राखी सावंत को जब ये जानकारी हुई तो उन्होंने राघव चड्ढा जमकर खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने राघव से कहा कि वे उनसे दूर रहें. 

राखी ने राघव चड्ढा से कही ये बात 

राखी सावंत को मीडियाकर्मियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने उन्हें राजनीति का राखी सावंत बताया है. इस पर राखी ने कहा, "राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से दूर रहिए. मिस्टर चड्ढा आप खुद देखिए आपको ट्रेंडिग में आने के लिए मेरे नाम की जरूरत पड़ गई."

 

राखी ने इसे बताया बिग बॉस ओटीटी का विनर 

बता दें कि राघव चड्ढा और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद काफी बढ़ गया. इसके बाद ट्विटर पर राखी सावंत ट्रेंड करने लगीं. राखी ने बिग बॉस ओटीटी के विनर पर भी बात की. उन्हें लगता है कि दिव्या अग्रवाल या प्रतीक सेहजपाल को शो जीतना चाहिए क्योंकि इन दोनों ने काफी अच्छा खेला है. 

ये भी पढ़ें :-

KBC 13: Neeraj Chopra और PR Sreejesh से 25 लाख रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब

Kareena Kapoor Khan Maldives: मालदीप में बिकिनी पहनकर खूब मस्ती कर रही हैं करीना कपूर खान, शेयर की बेहद शानदार तस्वीर