Milind Soman Latest Video: हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर और एथलीट मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी फिटनेस को लेकर काफी जाने जाते हैं. इसके अलावा अपनी निजी लाइफ को लेकर भी अक्सर मिलिंद सोमन का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. यही नहीं मिलिंद अपनी लेडी लव यानी वाइफ अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के साथ सोशल मीडिया पर आए दिन प्यार का इजहार करते रहते हैं. हाल ही में मिलिंद सोमन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें मिलिंद अंकिता को लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं. 


वाइफ संग प्यार में डूबे हुए नजर आए मिलिंद सोमन


बात अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कपल की जाए तो उसमें मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर का नाम जरूर शामिल होगा. 56 वर्षीय मिलिंद सोमन और 31 वर्षीय अंकिता शादी के बाद कई मौके पर सरेआम अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं.


इस बीच गौर किया जाए मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर के लेटेस्ट वीडियो की तरफ, जिसमें ये दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. दरअसल मिलिंद सोमन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में मिलिंद और अंकिता एक दूसरे को लिप लॉक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में मिलिंद सोमन ने लिखा है कि- सबसे चमकीला नीला आसमान, सबसे स्वादिष्ट तरबूज और लद्दाख का सबसे प्यारा चुंबन, इससे बेहतरीन और क्या हो सकता है.






सोशल मीडिया पर छाया मिलिंद सोमन ये रोमांटिक वीडियो


ये पहले मौका नहीं है जब मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर को कोई लिप लॉक वीडियो और फोटो सामने आया है. इससे पहले कई मौके पर मिलिंद सोमन ऐसे रोमांटिक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर साझा कर चुके हैं. वहीं बात की जाए मिलिंद सोमन के इस लेटेस्ट वीडियो की तो सोशल मीडिया पर इस प्यार भरे वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स मिलिंद और अंकिता (Ankita Konwar) के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम, केआरके ने किया ट्वीट


Brahmastra Box Office Collection: दूसरे दिन भी रणबीर-आलिया की फिल्म की धूम, इतने करोड़ का किया बिजनेस