भारतीय एथलीट प्रिया मलिक ने एक दिन पहले हंगरी की राजधानी बुदापेस्ट में 2021 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. इसके लिए उनकी हर ओर से सराहना की जा रही हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रिया मलिक की जीत की बधाई दी. लेकिन उन्होंने बधाई संदेश में एक बड़ी गलती कर दी. इनमें एक्टर मिलिंद सोमन भी शामिल हैं. 


प्रिया मलिक ने ये गोल्ड बुदापेस्ट में चल रही कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता लेकिन सेलेब्स को लगा की प्रिया ने ये गोल्ड टोक्यो ओलंपिक में जीता है.  हालांकि मिलिंद सोमन ने अपनी गलती को स्वीकार किया. दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,"थैंक्यू प्रिया मलिक हैशटैग गोल्ड, हैशटैग टोक्य ओलंपिक, हैशटैग रेसलिंग." 


यहां देखिए मिलिंद  सोमन का ट्वीट-






फैन ने दी ट्वीट डिलीट करने की नसीहत


मिलिंद सोमन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट डिलीट करने की नसीहत तक दे दी, जिसे मिलिंद ने मानने से इनकार कर दिया. एक यूजर ने लिखा,"सर, प्लीड इसे डिलीट करें. उन्होंने हंगरी में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है. हालांकि मैं भी पहले एक्साइटेड हुआ था." 




मिलिंद सोमन ने किया मना


मिलिंद सोमन ने इसके जवाब में लिखा,"मैं जानता हूं, फिर भी खुश हूं और मैं ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा, कई बार गलतियां चल जाती हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें  पोस्ट करने से पहले गूगल करने की नसीहत दी, जिसके जवाब में उन्होंने हामी भरी. 





फैन ने दी गूगल करने की नसीहत


दरअसल, एक यूजर ने लिखा,"कृपया थोड़ा सा गूगल करें और पता करें कि उसने किस विश्व खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल की… इसके बारे में जाने बिना बधाई ट्वीट पोस्ट करना जरूरी नहीं है." मिलिंद सोमन ने लिखा,"हां, मुझे चेक करना चाहिए था."


ये भी पढ़ें-


सुनील पाल ने कर दी पोर्न से 'द फैमिली मैन और मिर्जापुर' की तुलना, मनोज बाजपेयी के लिए यूज किए अपशब्द


‘कबीर सिंह’ की ये नौकरानी रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट और ग्लैमरस, टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था इंटरनेट पर तहलका