Teddy Bear: मिलिंद गाबा की बहन पल्लवी गाबा और स्टारबॉय एलओसी ने शादी के बाद अपना पहला म्यूजिक वीडियो लेकर आए हैं. कपन ने क्रिसमस के खास मौके पर अपना नया गाना टेडी बेयर रिलीज किया है, जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. 


पल्लवी ने क्रिसमस पर रिलीज किया अपना नया म्यूजिक एल्बम
यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें पल्लवी और एलओसी की मीठी सी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बता दें कि इस गाने के लिरिक्स पल्लवी गाबा और स्टार बॉय एलओसी ने लिखे हैं. तो वहीं स्टार बॉय एलओसी रैप किया है और पल्लवी गाबा ने इस खूबसूरत गाने में अपनी आवाज दी है. गाने की शूटिंग नोएडा, दिल्ली में की गई थी. 



गाने में पति स्टार बॉय LOC संग रोमांस करती दिखीं सिंगर 
वहीं अपने इस लेटेस्ट ट्रैक के बारे में बात करते हुए पल्लवी ने कहा कि यह गाना एक लड़की के बारे में है जो पहली नजर में ही लड़के को अपना दिल दे बैठती है और उस लड़के को टेडी बेयर की तरह मानती है. वह अपने पार्टनर से बहुत प्यार करती है और उसे टेडी बेयर से तुलना करती है. लड़की इस कदर प्यार में डूब जाती हैं कि एक पल भी वह उससे दूर नहीं हो सकती."



ये हैं पल्लवी गाबा के हिट गानें
बता दें कि पल्लवी गाबा ने 'हल्का हल्का सुरूर', 'वे माही', 'मैं तेरी हो गयी' जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं.  उनके सारे गाने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर लाखों बार देखे गए हैं. तो वहीं दिल्ली के रैपर और संगीतकार स्टार बॉय एलओसी अपने ट्रैक 'दिल्ली से हूं' के लिए जाने जाते हैं. 


ये भी पढ़ें: Guns And Gulaabs Sesson 2: 'गन्स एंड गुलाब्स' के सीजन 2 की हुई घोषणा, एक बार फिर 'पाना टीपू' के रोल में Rajkummar Rao करेंगे धमाल