Mika Singh question’s NCB’s motive behind Aryan Khan’s arrest: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जब से ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया है तब से फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग उनके सपोर्ट में सामने आए हैं. हाल ही में सिंगर मीका सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने एनसीबी के मंसूबों पर सवाल उठा दिया. मीका ने ट्वीट किया कि इतने बड़े शिप पर क्या शाहरुख खान का बेटा अकेला था जो केवल उसे गिरफ्तार किया गया है.


क्या लिखा मीका सिंह ने –


मीका ने ट्वीट करते हुए पहले शिप की तारीफ की और ये भी कहा कि काश उन्होंने भी ये शिप विजिट किया होता. मीका ने लिखा, ‘वाह क्या खूबसूरत @CordeliaCruises है. काश मैं वहां जाता. मैंने सुना है कि वहां बहुत सारे लोग थे लेकिन मुझे आर्यन खान के अलावा कोई दिखाई नहीं दे रहा... इतने बड़े क्रूज़ में केवल आर्यन ही घूम रहा था क्या...हद है.. गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ हो’.



03 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे आर्यन –


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 03 अक्टूबर के दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. आर्यन को एक क्रूज़ से पकड़ा गया था जहां वे पार्टी कर रहे थे. इस पार्टी में ड्रग्स होने की बात कही जा रही है. आर्यन के साथ ही सात और लोगों को भी इस शिप से गिरफ्तार किया गया था.  


मीका सिंह के पहले और भी बहुत से बॉलीवुड सेलीब्रेटीज जैसे पूजा भट्टा, हंसल मेहता, सुज़ैन खान वगैरह भी शाहरुख के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर भी एक तबका जहां आर्यन खान और शाहरुख की परवरिश पर जमकर सवाल उठा रहा है तो एक तबका शाहरुख के सपोर्ट में भी खड़ा है.


यह भी पढ़ें:


जानिए कौन हैं Aryan Khan के हाई प्रोफाइल वकील Satish Manshinde? Rhea के साथ Salman Khan और Sanjay Datt की भी कर चुके हैं पैरवी 


200 करोड़ की एलिमनी ठुकराने वालीं Samantha के पास कभी एक वक्त का खाना खाने तक के नहीं हुआ करते थे पैसे, अब हैं टॉप एक्ट्रेस