नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता के सामने आने के बाद अब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट ने जोर पकड़ लिया है. एक के बाद एक कई नामी चेहरों पर शोषण और यौन शोषण के गंभीर आरोप लग रहे हैं. इसी क्रम में कैलाश खेर, आलोकनाथ, नाना पाटेकर जैसे कई बड़े नाम सामने आए हैं. कैलाश खेर पर एक जर्नलिस्ट ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. लेकिन अब कैलाश खेर पर एक के बाद एक कई आरोप लग रहे हैं. अब जानी मानी सिंगर सोना महापात्रा सामने आईं हैं जिन्होंने कैलाश खेर पर संगीन आरोप लगाए हैं. सोना ने आरोप लगाया, 'इस शख्स की बेशर्मी की हद ये है कि ये खुद को सिंपल बताता है. संगीत के लिए खुद को समर्पित बताता है, और उपर से खुद को भूलने की बीमारी की बात तक कहता है. अगर इसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की है तो इसका मतलब इसके लिए तो ये आम बात है. मैं इन दो महिलाओं की ही नहीं बल्कि ये दावे के साथ कह सकती हूं कि कैलाश ने ऐसा और भी न जाने कितनी ही महिलाओं के साथ किया होगा.' सोना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''मैं कैलाश से पृथ्वी कैफे में मिली थी,हमारे आने वाले एक कॉन्सर्ट के बारे में बात करने के लिए. हमारे बैंड्स प्ले कर रहे थे और हमेशा की तरह उनका हाथ मेरी थाई (जांघ) पर था. हाथ रखे हुए कैलाश खेर ने कहा कि तुम बेहद खूबसूरत हो, अच्छा हुआ तुम एक सिंगर को मिली (यहां वो उनके पति राम की बात कर रहे हैं.) न की किसी एक्टर को. बस इसी के बाद मैं तुरंत में वहां से निकल गई.'' बता दें कि कैलाश खेर पर जर्नलिस्ट ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कैलाश खेर ने प्रोफेशनल मीटिंग के दौरान उन्हें हैरेस करने  की कोशिश की थी.