नई दिल्ली: इन दिनों #MeToo अभियान के तहत हर रोज हो रहे खुलासे से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. महिलाएं लगातार अपने साथ हुए किसी भी तरह के यौन दुर्व्यवहार के मामले पर अब खुलकर सामने आ रही हैं. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहले से भी अभिनेत्रियां खुलकर बोलती रही हैं लेकिन उनके सपोर्ट में कम ही लोग आगे आ पाए. इस वजह से कभी किसी ने अपनी बात पब्लिकली कही, तो कोई कोई करियर खत्म होने के डर से चुप रहा. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिग्गज अदाकारा रेखा के साथ भी ऐसा हो चुका है. उस दौरान रेखा खूब रोईं लेकिन कभी अपने साथ हुए उस मामले पर विरोध नहीं जताया. आज रेखा का 64वां बर्थडे है और मीटू जैसे अभियान की वजह से इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के सुरक्षित माहौल को लेकर बहस भी चल रही है. आज बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं कि रेखा के साथ क्या हुआ था और क्यों अपने साथ हुए अन्याय के लिए वो आवाज नहीं उठा पाईं.
ये मामला रेखा की हिंदी फिल्म 'अंजाना सफर' के दौरान का है. उस समय रेखा की उम्र महज 15 साल थी. इस फिल्म में उनके हीरो बिस्वजीत थे. 1969 में मुंबई के महबूब स्टूडियो में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. डायरेक्टर राजा नवाथे द्वारा निर्देशित इस फिल्म के पहले शेड्यूल में रेखा और विश्वजीत के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही विश्वजीत ने रेखा को अपनी बाहों में लिया और करीब पांच मिनट तक KISS करते रहे. रेखा खुद के साथ ये होता हुआ देखकर सन्न रह गईं. वो काफी समय तक रोती रहीं. लेकिन तब रेखा ने इस मसले पर कुछ नहीं बोला. रेखा को डर था कि कहीं इसकी वजह से उनका करियर खराब ना हो जाए.
इस वाकये का जिक्र यासिर उस्मान ने अपनी किताब 'रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी'' में भी किया है. उन्होंने लिखा है कि जब इस सीन की शूटिंग हो रही थी उस दौरान वहां मौजूद क्रू मेंबर्स सीटियां और तालियां बजा रहे थे.
बिस्वजीत की सफाई- डायरेक्टर के कहने पर KISS किया
बाद में बिस्वजीत ने बताया कि किस करने का आइडिया डायरेक्टर का था. डायरेक्टर चाहते थे कि वो रेखा का सरप्राइज एक्सप्रेशन कैप्चर करें. बिस्वजीत ने ये भी कहा कि ये उनकी गलती नहीं थी और वो हमेशा डायरेक्टर के एक्टर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने ये सब मजे के लिए नहीं किया बल्कि वो फिल्म का एक जरूरी सीन था. रेखा को लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है और वो काफी नाराज हुई थीं.''
फिल्म रिलीज से पहले ही देश से लेकर विदेश तक हिट हो गईं रेखा
इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं और रेखा को इससे काफी फायदा भी हुआ. उसी दौरान अमेरिकी जर्नलिस्ट James Shepherd भारत आए हुए थे और उन्हें अपनी मैगजीन Life के लिए स्टोरी करनी थी. उन्होंने जब देखा कि ये किसिंग सीन की हर तरफ चर्चा है तो उन्होंने रेखा से बात करने की सोची. रेखा ने जब इस बारे में सुना तो उन्हें ये सुनहरा मौका लगा. रेखा ने इस मैगजीन में फीचर होने के लिए हामी भर दी. उसके बाद इस मैगजीन की कवर स्टोरी 'India's Kissing Crisis' के नाम से छपी.
इस कवर पर किसिंग की दो तस्वीरें छपी. एक तस्वीर जिस पर विवाद हुआ था और दूसरी कीसिंग सीन की तस्वीर रेखा और बिस्वजीत ने इस मैगजीन के लिए क्लिक कराई. इस दौरान तक रेखा की कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई थी लेकिन इस मैगजीन की वजह से भारत से लेकर अमेरिका तक उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली.
रेखा की ये फिल्म 'अंजाना सफर' करीब 10 साल बाद किसी और नाम से रिलीज हुई.
रेखा ने पैसों की मजबूरी में एक्टिंग को चुना
रेखा ने कम उम्र में एक्टिंग इसलिए चुनी क्योंकि उनकी फैमिली काफी कर्ज में डूबी हुई थी. 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में जन्मी रेखा के माता-पिता वैसे तो तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे. लेकिन रेखा के जन्म के वक्त उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. रेखा के पिता जैमिनी गणेशन और मां अभिनेत्री पुष्पावली हैं. बचपन में ही पिता ने उन्हें अपनी संतान के रूप में स्वीकार नहीं किया. बढ़ती उम्र में रेखा की मां को फिल्मों में काम मिलना बंद हुआ तो घर के आर्थिक हालात बिगड़ गए. इसके बाद 13 साल की उम्र में ही रेखा को फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. यही वजह थी कि कम उम्र में रेखा अपने साथ हुए इस वाकए को बर्दाश्त कर गईं और कभी मुंह नहीं खोला.
हैरत की बात ये थी कि ये मामला इतना सुर्खियों में रहा लेकिन तब रेखा के सपोर्ट में कोई नहीं आया और ना ही किसी ने इस पर आपत्ति जताई.
इसके अलावा भी करियर की शुरुआत में रेखा को कई तरह के ताने झेलने पड़े. रेखा ठीक से हिंदी नहीं बोल पाती थीं इस वजह से भी उनका काफी मजाक उड़ाया गया. उनके वजन और रंग को लेकर भी कई तरह की बातें हुईं. रेखा को खुलेआम 'काली-कलूटी' तक कहकर बुलाया गया लेकिन वो हमेशा चुप रहीं और उन्होंने अपने काम से सबको करारा जवाब दिया.
यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: अमिताभ से ना मिल पाने पर रेखा ने कहा था- मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का एहसास नहीं...
अब दौर बदल चुका है. तुनश्री दत्ता, कंगना रनौत से लेकर विनता जैन तक सभी हस्तियां अपने साथ हुए हैरेसमेंट पर खुलकर बोलने लगी हैं. कुछ दिनों पहले इंडिया में ये अभियान तब शुरू हुआ जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया. तुनश्री का ये मामला 10 साल पहले का है जब वो नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग कर रही थीं. उस वक्त भी तुनश्री ने ये मामला उठाया लेकिन कोई उनके साथ खड़ा नहीं हुआ. अब जब उन्होंने दोबारा ये लड़ाई लड़ने का फैसला किया तो पूरी इंडस्ट्री उनके साथ है. इसके बाद कंगना रनौत, विनता नंदा जैसी हस्तियों भी खुलकर अपनी बात कह रही हैं.
यह भी पढ़ें-
Exclusive: आलोकनाथ पर विनता नंदा ने कहा- सभी को पता था कि रेप हुआ, किसी ने कुछ नहीं किया
यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर के बचाव में उतरे BJP सांसद उदित राज, तनुश्री पर साधा निशाना