Merry Christmas Song Out: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक पहले ही रिलीज हो चुका था जिसने फिल्म को लेकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया था. अब फिल्म का दूसरा गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज हो गया है. गाने में कैटरीना कैफ और विजय थलापति का ऑनस्क्रीन रोमांस दिखाई दे रहा है. फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.


'मैरी क्रिसमस' का दूसरा गाना 'नजर तेरी तूफान' सोलफूल मेलोडी और बेहतरीन लिरिक्स के साथ धूम मचा रहा है. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती का कंपोज किया गया ये गाना ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी म्यूजिक का खूबसूरत मिक्सचर है. कम्पोजीशन में प्रीतम का सिग्नेचर टच नजर आता है, जो म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस है. इस गाने को पैपोन ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है. 



ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जीत लेगी दिल
लिरिसिस्ट वरुण ग्रोवर के लिखे गए गाने 'नजर तेरी तूफान' के लिरिक्स और म्यूजिक अरेंजमेंट ने एक साथ मिलकर एक बेहतरीन गाना तैयार कर दिया है. 'मैरी क्रिसमस' की बात करें तो ये श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएगी. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काजमी, टीनू आनंद, अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी अहम किरदार अदा करते निभाते नजर आएंगे.


क्या है 'मैरी क्रिसमस' की कहानी?
'मैरी क्रिसमस' की कहानी की बात करें तो ये क्रिसमस की शाम पर दो अजनबियों की मुलाकात पर बेस्ड है. बेसुध रोमांस की एक रात बुरे ख्वाब में बदल जाती है और फिर कहानी की असल शुरुआती होती है.


ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने बताई ''मैरी क्रिसमस'' करने की असल वजह, डायरेक्टर श्रीराम को लेकर कही ये बात