Ayodhya Ram Mandir Consecration: इस वक्त पूरे देश में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खुशी की लहर देखी जा रही है. राम नगरी अयोध्या में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के लिए ना सिर्फ राजनेताओं बल्कि सिनेमा जगत की भी कई बड़ी हस्तियों को न्योता मिला है. अब इस लिस्ट में मंगेशकर फैमिली का नाम भी शामिल हो गया है.


लता मंगेशकर के परिवार को मिला राम मंदिर का न्योता


हिंदी सिनेमा की दिवगंत सिंगर लता मंगेशकर के परिवार को आज यानि सोमवार के दिन राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता मिला है. ये निमंत्रण पत्र लता मंगेशकर की बहन और बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोंसले ने रिसीव किया है. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी सामने आ चुकी हैं. तस्वीरों में राम मंदिर के कार्यक्रम का न्योता पाकर सिंगर काफी खुश भी नजर आ रही हैं. सिंगर सोनू निगम को भी इस कार्यक्रम का न्योता मिला है. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.



बॉलीवुड की इन जोड़ियों को भी मिला न्योता


वहीं मंगेशकर फैमिली के अलावा राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मिल चुका है. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इनके अलावा रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को भी निमंत्रण मिला है.


ये सितारे भी होंगे राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल


इस लिस्ट में बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर्स अनुपम खेर, कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और बॉलीवुड सिंघम यानि अजय देवगन को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र मिला है.


टीवी के स्टार्स को भी भेजा गया निमंत्रण पत्र


इस कार्यक्रम में छोटे पर्दे यानि टीवी की दुनिया के भी कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए टीवी के ‘राम’ और ‘सीता’ यानि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में 4000 साधुओं और संतों सहित देश के सभी लगभग 7000 मेहमानों को भी इस शुभ अवसर के लिए निमंत्रण मिला है.


लिस्ट में साउथ के इन सितारों का भी नाम है शामिल


वहीं बॉलीवुड के अलावा साउथ की हस्तियों को भी राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण भेजा गया है. इस लिस्ट में राम चरण, प्रभास, चिरंजीवी, यश, ऋषभ शेट्टी, मोहनलाल रजनीकांत और धनुष जैसे कई बड़े सितारों का नाम शामिल है. इस कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी इनवाइट किया गया है


ये भी पढ़ें-


Critics Choice Awards 2024: ‘बॉर्बी’ ने जीते 6 अवॉर्ड..तो ‘ओपेनहाइमर’ के खाते में आए 8 अवॉर्ड, यहां देखें विनर की पूरी लिस्ट