Merry Christmas Movie Review Live: 'मेरी क्रिसमस' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म की धीमी रही शुरुआत
Merry Christmas Movie Review Release Live: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कैटरीना-विजय की इस फिल्म से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 12 Jan 2024 12:11 PM
बैकग्राउंड
Merry Christmas Movie Release Live: श्रीराम राघवन निर्देशित ‘मेरी क्रिसमस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी बड़े पर्दे...More
Merry Christmas Movie Release Live: श्रीराम राघवन निर्देशित ‘मेरी क्रिसमस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इंडस्ट्री के 2024 के पहले डार्क-हॉर्स में से एक होगी.य बदलापुरा और अंधाधुन जैसी सफल फिल्में देने के बाद, उम्मीदें हैं कि श्रीराम ‘मेरी क्रिसमस’ के साथ हैट्रिक लगाएंगे.‘मेरी क्रिसमस’ भारत में 1000 स्क्रीन्स पर हुई है ‘मेरी क्रिसमस’ को शुक्रवार को भारत में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस थ्रिलर को 2 घंटे और 24 मिनट के रन टाइम के साथ यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.‘मेरी क्रिसमस’ स्टार कास्टकैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत, मेरी क्रिसमस में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन, टीनू आनंद, राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स और परी भी हैं. फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी कैमियो में नजर आएंगे. मैरी क्रिसमस का निर्माण रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय रौत्रे और केवल गर्ग द्वारा किया गया है. यह 12 जनवरी 2024 को यानी आज हिंदी और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.‘मेरी क्रिसमस’ को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ किया गया शूटबता दें कि ‘मेरी क्रिसमस’ को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है. हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं. दूसरी ओर, तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैंय बुधवार को फिल्म का नया गाना 'रात अकेली है' रिलीज किया गया था. जिसे काफी पसंद किया गया है. इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने में कैटरीना और विजय के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है.कैटरीना कैफ ने मेरी क्रिसमस को लेकर क्या कहा थाकैटरीना कैफ ने पिछले साल जेद्दहा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरी क्रिसमस’ उनके अब तक के करियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्म है. एक्ट्रेस ने आगे कहा खा कि वे डायरेक्टर श्रीराम राघवन संग काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. कैटरीना ने को-स्टार विजय सेतुपति को लेकर भी बात की थी और उन्हें काफी मेहनती और क्लासी स्टार बताया था.अब देखने वाली बात होगी कि विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं. यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो में Tanishaa Mukerji ने किए कईं चौंकाने वाले खुलासे, अजय-काजोल को लेकर कही थी ये बात
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Merry Christmas Movie Review Live: विक्की कौशल ने ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना के काम की तारीफ की
कैटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ देखने के बाद विक्की कौशल काफी प्रभावित हुए हैं शुक्रवार को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा और इस फिल्म में अपनी एक्ट्रेस वाइफ के "अब तक के बेस्ट काम" के लिए तारीफ की.