नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सिंगिंग के फिल्ड में कदम रख दिया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरा है.


परिणीति ने फिल्म में एक बेहद रोमांटिक गाना ‘माना के हम यार नहीं’ गाया है. गानें के बोल ऐसे हैं जैसे कानों में कोई मिठास घोल रहा हो, उस पर से परिणीति की मनमोहक आवाज ने गानें में और जान भर दी है.


गाने के बोल लिखे हैं कौसर मुनीर ने और संगीत दिया है सचिन-जिगर ने. फिल्म में परिणीति के साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. आयुष्मान फिल्म में अभिमन्यु नाम का किरदार निभा रहे हैं जो एक लेखक है.


यहां देखें परिणीति चोपड़ा का गाया हुआ पहला गाना....



फिल्म अक्षय रॉय के निर्देशन में बन रही है और इसके निर्माता मनीष शर्मा हैं. यशराज बैनर के तले बन रही ये फिल्म इसी साल 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.