मुंबई:  मेघना गुलजार की फिल्म “छपाक” को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी बदलाव या काटछांट के “यू” सर्टिफिकेट दे दिया है.  फिल्म “छपाक” एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और आगामी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी. इस फिल्म में मालती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.


मेघना कहती हैं कि “छपाक” जैसी फिल्मों को इनकी कहानी की वजह से “यू” सर्टिफिकेट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित होने के बाद अब सभी इसे देख सकेंगे. यह हमारे लिए हौसला अफजाई जैसा है.


अंदर तक झकझोर देंगे फिल्म के डायलॉग


फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और इमोशन्स से भरपूर है. फिल्म का एक डायलॉग है, जिसमें दीपिका यानी मालती कहती है- ''नाक नहीं है, कान नहीं है. झुमके कहां लटकाउंगी'' फिल्म में ऐसे कई डायलॉग हैं, जो आपको अंदर तक झकझोर देंगे.


10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म


अपने किरदार के बारे में दीपिका ने पहले कहा था, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और यह सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि इससे अच्छी चीजें निकल कर आए." 'छपाक' की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है. मेघना गुलजार की तरफ से निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी हैं.


बता दें कि दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म 'पद्मावत' थी, जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. 'छपाक' के अलावा दीपिका के पास विशाल भारद्वाज की अनटाइटल्ड फिल्म फिल्म भी है जिसमें दीपिका के साथ इरफान खान नज़र आएंगे.


CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान रेलवे को 80 करोड़ की संपत्ति का नुकसान, प्रदर्शनकारियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई


उत्तर-पश्चिमी कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 थी तीव्रता