Meera Chopra-Rakshit Kejriwal Wedding Video: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल की शादी 12 मार्च को हो चुकी है. अब कपल की शादी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने शेयर किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीरा और रक्षित की शादी के इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस के बधाई वाले कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो में आप कपल की पूरी शादी बस कुछ ही मिनट में देख सकते हैं. वीडियो में ब्राइडल एंट्री से लेकर शादी की हर रसमें दिखाई गई हैं. ये शादी का एक स्नीकपीक वीडियो है. 


दुल्हन की ग्रैंड एंट्री


मीरा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है' टू फॉरएवर रक्षित'.  इस वीडियो की शुरूआत होती है दुल्हन की एंट्री से. लाल रंग के जोड़े में मीरा ग्रैंड ब्राइडल एंट्री लेती हैं. रक्षित की ओर धीरे- धीरे कदम बढ़ाते हुए पहले मीरा दोनों हाथों से उन्हें हाय कहती हैं. और अगले ही सेकेंड रक्षित को हाथ जोड़ कर प्रणाम करती हैं. स्टेज पर पहुंचते ही मीरा रक्षित दोनों एक दूसरे को टाइट हग देते हैं.  इसके बाद जयमाल शुरू होती है. रक्षित के गले में वर माला डालते वक्त मीरा बेहद खुश नजर आ रही हैं. हंसी खुशी कपल एक दूसरे का हाथ थाम के फेरे लेता है.  शादी के एक- एक मोमेंट को बेहद खास तरीके से कैप्चर किया गया है. 






मीरा ने ब्रेक किया पेस्टल ट्रेंड


इस शादी में मीरा ने सेलिब्रिटी वेडिंग पेस्टल कलर ट्रेंड को ब्रेक किया है. लाल रंग के जोड़े मे मीरा वाकई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. और वहीं रक्षित सफेद रंग की शेरवानी में महारानी पर्ल हार के साथ जंच रहे हैं.  इंटरनेट पर लोगों को मीरा- रक्षित का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. फैंस उन्हें कॉमेंट सेक्शन मे बधाइया दे रहे हैं. बता दे मीरा चोपड़ा सेक्शन 375, 1920 लंदन, सफेद जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Birthday: कभी लिट्टी बेचकर होता था खेसारी लाल यादव का गुजारा, आज राजा जैसी जिंदगी जीते हैं भोजपुरी के सुपरस्टार