Yodha Twitter Review Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना की दमदार एक्टिंग से सजी एक्शन पैक्ड मूवी  'योद्धा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था और रिलीज से पहले भी इसका काफी बज था. वहीं सिनेमाघरों में , 'योद्धा'  को पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा'  दर्शकों को कैसी लगी है?


सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' लोगों को कैसी लगी? 
सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा को-प्रोड्यूस 'योद्धा' एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. ये फीलिंग्स और एक्साइटमेंट की रोलर कोस्टर राइड कराती है. देशभक्ति की भावना से भरी ये फिल्म एंटरटेनमेंट का कंप्लीट पैकेज है. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक नंबर एक्शन पैसा वसूल, दिशा पटानी ने सरप्राइज किया, क्लाइमेक्स शानदार है. सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा के रूप में सुपर्ब.”


 



 


एक और यूजर ने लिखा, “ ये सभी पहलुओं में बहुत इंस्पायरिंग और फिर चाहे डिटेल्स हो, फिल्मिंग हो या कैमरा वर्क हो. संगीत हो या अभिनय हो! सभी अपने पीक पर हैं! सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक नमन, दिल्ली बॉय ने योद्धा में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है."


 






एक अन्य ने लिखा, " योद्धा एक हवाई जहाज़ पर स्थापित फॉर्मूलाबद्ध, एक्शन से भरपूर थ्रिलर है, स्टोरी सफलतापूर्वक आपको यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर देती है कि अपराधी वास्तव में कौन हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने आकर्षक प्रदर्शन किया जबकि राशि खन्ना और दिशापटानी भी टॉप पायदान पर रहे.”


 





इनके अलावा भी कईं और यूजर्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. 














बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना की योद्धा को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का बजट 55 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे और 13 मिनट हैं.


यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ ऑस्ट्रेलिया गईं Rashmika Mandanna? फोटो देख यूजर्स ने पकड़ा सच