Sonam Kapoor On Trolling her Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) पैरेंट बन चुके हैं. सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेबी बॉय को जन्म दिया है. पूरे कपूर और आहूजा फैमिली में खुशी का माहौल है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभी भी बधाइयों का दौर भी जारी है. इस बीच सोनम कपूर अपने मेटेरनिटी फोटोशूट को लेकर ट्रोल भी की जा रही हैं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है.


दरअसलस, वोग मैगजीन के लिए सोनम कपूर ने मैटेरनिटी फोटोशूट करवाया था, जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. सोनम का ये मैटेरनिटी फोटोशूट काफी बोल्ड था. जिसमें एक्ट्रेस सिर्फ एक शर्ट पहने नजर आ रही थीं, जिसका बटन खुला था. सोनम कपूर के मां बनने पर मैगजीन ने उनकी यही फोटो शेयर कर उनके बधाई दी है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सोनम कपूर को उनकी इस फोटो को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है.


ट्रोलिंग पर सोनम कपूर ने दिया ये जवाब


वहीं ट्रोलिंग पर अब सोनम कपूर का रिएक्शन सामने है . एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनम से उनके मैटेरनिटी फोटोशूट को लेकर ट्रोल होने पर सवाल पूछा गया तो इस पर एक्ट्रेस ने काफी कूल जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इन सब बातों पर रिएक्ट करना छोड़ दिए है. इतना ही नहीं उम्र और एक्सपीरियंस के साथ उनके इसे लेकर और भी समझदारी आई है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो जानती हैं कि वो बेहद चार्मिंग लाइफ जीती हैं. इसलिए उनके साथ ऐसा होता है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म 'एके वर्सेज एके' में नजर आईं थी. उससे पहले वह दुलकर सलमान के साथ द जोया फैक्टर में नजर आईं थीं. खबर है कि सोनम जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. वह थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.


Anupam Kher On Aamir Khan: लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर अनुपम खेर का आमिर खान पर निशाना, दिया ये बड़ा बयान


साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं Chiranjeevi, फिल्म फ्लॉप हो जाए तो उठाते हैं ये कदम!