राजा चौधरी (Raja Chaudhary) टीवी की दुनिया का वो नाम है जिसका विवादों से गहरा नाता रहा है. राजा चौधरी की पहले दो शादियां टूटी फिर ब्रेकअप का दर्द भी सहा और अब बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के पास उनसे मिलने का वक्त नहीं है. राजा चौधरी इस बात से काफी दुखी हैं कि उनकी जिंदगी से जुड़े हर व्यक्ति ने उन्हें भावनात्मक रूप से आहत किया है और अब उनका दिल टूट चुका है. एक इंटरव्यू के दौरान राजा चौधरी ने अपनी जिंदगी के दर्द को बयां किया. 


पापा 'चौधरी' को इग्नोर कर रही हैं पलक 
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में राजा ने बताया कि मैंने पलक को आखिरी बार तब देखा था जब वो बच्ची थी. पर अब पलक काफी व्यस्त हैं और काफी टाइम से मुझसे मिली भी नहीं है. मैं उन्हें मैसेज और ईमेल करता हूं. उनके जवाब का इंतजार रहता है. मुझे उससे मिलने का मौका नहीं मिलता. हो सकता है कि वो व्यस्त हो या फिर मुझे इग्नोर कर रही हो. 


माता-पिता ने भी साथ रहने से किया मना 
राजा चौधरी ने ये स्वीकारा कि उन्हें पीने की समस्या है और डॉक्टरों की मदद से वो इसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन राजा चौधरी के डॉक्टरों का कहना है कि उनका इससे छुकराना पाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि इसमें वो बुरी तरह जकड़ चुके हैं. राजा चौधरी ने आगे बताया कि उनके माता-पिता ने भी उनके साथ रहने से इंकार कर दिया और उन्हें वापस मुंबई भेज दिया. उनका मानना है मैं यहीं के लिए बना हूं. 


इतने खराब भी नहीं हैं जितना दुनिया समझती है 
राजा चौधरी ने वो वक्त किया जब वो श्वेता तिवारी से अलग हुए थे. श्वेता ने उन पर आरोप लगाया कि मैं घरेलू हिंसा करता था. इन सारे आरोपों पर बात करते हुए राजा चौधरी ने कहा है कि उन्हें जितना बुरा दिखाने की कोशिश की गई है. असल में वो उतने खराब हैं नहीं. 


श्वेता के साथ गिले शिकवे दूर करना चाहते हैं 
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी ने 1998 में शादी की थी. 2012 में श्वेता ये कहकर राजा चौधरी से अलग हो गईं कि वो शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते हैं. राजा ने बताया कि 2021 में 13 साल बाद अपनी बेटी पलक से मिले थे. इंटरव्यू में राजा चौधरी ने ये भी कहा है कि वो श्वेता तिवारी से बात करके बीते सारे गिले.शिकवे दूर करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- 


दो शादी कर चुके Dharmendra का इस एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, Hema Malini को भनक लगते ही एक्टर ने उठाया था ये कदम!


Raksha Bandhan Boycott: 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद उठी अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' को बॉयकॉट करने की मांग, जानिए क्या है माजरा