Hania Version Of Kesariya: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का गाना केसरिया (Kesariya) रिलीज होते ही भारत-पाकिस्तान विवादों में फंस गया था. पाकिस्तान से लोगों का कहना था कि गाने को पाकिस्तानी गाना Laree Chootee से कॉपी किया गया है. हालांकि ये विवाद थम जाने के बाद केसरिया (Kesariya) भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तानियों की भी जुबान पर चढ़ गया है. 


हानिया ने गाया केसरिया गाना 
जी हां, पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हानिया आमिर (Hania Aamir) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में हानिया 'केसरिया' गाना गा रही है लेकिन गाने में किसी फरी नाम की महिला से लिपसिंक करवाई है. हालांकि फैंस हानिया की आवाज से वाकिफ हैं तो उन्हें हानिया की आवाज पहचानने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. 


फैंस को पसंद आई हानिया की आवाज
हानिया द्वारा गाए गए केसरिया गाने पर मात्र एक घंटे में 40 हजार से ज्यादा लाइक और कई कमेंट आ चुके हैं. समीर खान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया 'सही वाली परी कहीं और ही है'. तो वहीं यह मंगल नाम के एक यूजर लिखते हैं,'अरे बैकग्राउंड में आप हैं'. तो वहीं कुछ यूजर्स ने सिर्फ 'हंसने' वाली इमोजी को कमेंट किया है. 






रिलीज होते ही 'केसरिया' बन गया था नेशनल मसला 
आपको बता दें 'ब्रह्मास्त्र' के 'केसरिया' गाने का टीजर 13 अप्रैल को रिलीज हुआ था. 17 जुलाई को पूरा गाना रिलीज किया गया था. 24 घंटे के भीतर यूट्यूब पर इस गाने को करीब 1 करोड़ 80 लाख यानी 18 मिलियन से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया गया. इसी बीच केसरिया नेशनल मसला बन गया. पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि केसरिया गाने को पाकिस्तानी बैंड Call’ के ‘Laree Chootee’ गाने से चुराया गया है. 


केसरिया को गाया है अरिजीत सिंह ने. लिरिक्स यानी बोल हैं अमिताभ भट्टाचार्य के और इसे कंपोज़ किया है प्रीतम ने. केसरिया को हिंदी के अलावा तेलुग, कन्नड़ा, मलयालम और तमिल में भी रिलीज़ किया गया. ये सारे वर्ज़न सिड श्रीराम ने गाए हैं.


ये भी पढ़ें- Adah Sharma की इन सभी मुस्‍कुराती तस्‍वीरों के पीछे छिपा है एक मजेदार सवाल, बताइए आप जवाब


Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा