Mawra Hocane On Sanam Teri Kasam 2: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक बार फिर पर्दे पर है. पहली बार रिलीज होने पर फ्लॉप हुई फिल्म री-रिलीज पर हिट हो गई है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान भी कर दिया है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी हैं. अब 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल अनाउंस होने के बाद मावरा ने इसका हिस्सा होने की ख्वाहिश जाहिर की है.
मावरा होकेन ने फरीदून शहरियार से बात करते हुए कहा- 'मैं सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनना चाहूंगी, चाहे मैं करू 'सनम तेरी कसम' 2 या कोई और करें, मुझे इतना पता है, मेरे निर्माता सच में इस फिल्म को मिल रही कामयाबी के हकदार हैं. नंबर्स बढ़ रहे हैं और दीपक मुकुट सर हममें से किसी से भी ज्यादा इसके हकदार हैं.'
'सनम तेरी कसम को प्यार अब 9 साल बाद...''सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'अल्लाह करे जब दूसरा पार्ट बनाए तो वो मेरे साथ या उसके बिना भी ज्यादा कामयाब हो. मेरी हमेशा शुभकामनाएं रहेंगी, अगर करना तो मुमकिन हुआ तो हुआ, मुझे अच्छा लगेगा लेकिन अगर ना मुमकिन हुआ तो दिल में कोई बात नहीं है. जितना 'सनम तेरी कसम' को प्यार अब 9 साल बाद मिल रहा है, इसके बाद शिकायत ही नहीं है.'
मावरा ने हसबैंड को दिया फिल्म हिट होने का क्रेडिटमावरा ने आगे री-रिलीज पर 'सनम तेरी कसम' के कामयाब होने पर बात की. उन्होंने कहा- 'ईमानदारी से कहूं तो अगर फिल्म को इन नंबरों को हासिल करने के लिए नौ साल इंतजार करना पड़ा है, तो मुझे लगता है कि ये मेरे हसबैंड की किस्मत है. क्योंकि, तब से जो एक चीज बदली है वो ये है. फिल्म हमेशा से थी और सब कुछ था. लेकिन मुझे सच में लगता है कि ये शादी की किस्मत है क्योंकि ये सचमुच एक ही तारीख है.' बता दें कि मावरा ने इसी साल 5 फरवरी को पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी से शादी रचाई है.
ये भी पढ़ें: Watch: मैजिक ट्रिक्स पर रणबीर कपूर की बेटी राहा ने दिया क्यूट रिएक्शन, मासूमियत पर फिदा हुए फैन्स