शिकागो: मार्वल कॉमिक्स के 95 साल के पूर्व प्रमुख और स्पाइडर मैन और हल्क जैसे कॉमिक बुक सुपरहीरो किरदारों को गढ़ने वाले स्टेन ली पर एक मसाज थेरेपिस्ट ने यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, इलिनॉइस के कुक काउंटी के सर्किट कोर्ट में सोमवार को दायर शिकायत में महिला ने दावा किया कि 21 अप्रैल, 2017 को दो घंटे की मसाज देने के लिए उन्हें शिकागो के एक होटल में स्टेन ली के कमरे में भेजा गया.


यह मसाज ली के सहायक द्वारा निर्धारित की गई थी. शिकायत में उन्हें भी अभियुक्त बनाया गया है. 'पीपुल डॉट कॉम' ने ली के प्रतिनिधि से इस मामले में टिप्पणी करने के लिए आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.


मारिया ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने ली की धन-दौलत और रुतबे को देखते हुए इस डर के कारण पुलिस में इस घटना की शिकायत नहीं दर्ज कराई थी कि उनकी नौकरी जा सकती है.


उन्होंने ली के सहायक को इस अनुचित व्यवहार के बारे में जानकारी होने का दावा किया. मसाज थेरेपिस्ट ने कहा कि हैशटैग मीटू मूवमेंट ने उन्हें अपने सम्मान के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया. आपको बता दें कि हाल के दिनों में इस मूवमेंट के कारण पूरी दुनिया में लोगों ने यौन मामलों के खिलाफ अपनी आवाजें बुलंद की हैं.