Manushi Chhillar: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) को अक्सर महिलाओं के वेल्फेयर (welfare) के लिए खुलकर बात करते हुए देखा गया है. उन्हें अब संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा पर उनके वैश्विक योजना में जोड़ा गया है. जिसमें एक्ट्रेस महिलाओं को महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों के बारे में अच्छे से बताने के लिए आगे लाया गया है.


मानुषी ने इंटरव्यू के दौरान कही ये बात
न्यूज एजेंसी आईएएनएस (IANS) के अनुसार मानुषी छिल्लर ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "महिलाओं के खिलाफ हिंसा करना समाज में एक कड़वी सच्चाई रही है. महिलाओं को बचपन से ही इसके साथ रहने के लिए सामाजिक रूप से तैयार किया गया है."


यूएनडीपी के साथ जुड़ना सम्मान की बात
मानुषी ने आगे कहा, "एक ऐसे मुद्दे पर यूएनडीपी के साथ जुड़ना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है, जो हमारे समाज में काफी व्याप्त है, मैं हमेशा भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाती हूं और लिंग आधारित हिंसा एक दुर्भाग्यपूर्ण हकीकत है जिसे जमीनी स्तर से खत्म करना बहुत ही जरूरी है."


मानुषी ने आगे कहा, "इस छोटे से प्रयास के माध्यम से, हम सभी को हिंसा के परिणामों के बारे में जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, हालांकि लोगों की मानसिकता को बदलने में बहुत समय और प्रयास लगने वाला है, इसके साथ ही हमें अपना पहला कदम सही दिशा में सोच समझ के रखना होगा, जो बहुत ही मायने रखता है."


मानुषी की अपकमिंग फिल्म
एक्ट्रेस इस साल की शुरूआत में  सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar)के साथ  फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" से बॉलीवुड में डेब्यू किया. अब वो एक्शन-स्टार जॉन अब्राहम के साथ फिल्म  "तेहरान" की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं.


ये भी पढ़े:DJ Khaled Mecca: मक्का में उमराह के दौरान रो पड़े डीजे खालिद, सामने आया ये इमोशनल वीडियो