मुंबई: दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार मनोज कुमार ने अभिनेत्री कंगना रानौत की फिल्म 'मर्णिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' देखने के बाद उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं.


मनोज कुमार ने बुधवार को मुंबई में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं. फिल्म में हर किसी ने शानदार काम किया है लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया."





आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है. पिछले दिन कंगना ने कहा था कि विरोध करने वाली करणी सेना को वो बर्बाद कर देंगी. इसके बाद करणी सेना इस जिद पर अड़ी हुई है कि कंगना रनौत 'तबाह कर दूंगी' वाले बयान के‌ लिए माफ़ी मांगे. इस पर जब कल कंगना ने उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने माफ़ी मांगने से साफ इनकार कर दिया. कंगना ने कहा, "मैं माफी नहीं मांगूगी. मैं कभी किसी चीज के लिए मांगी नहीं मांगती, जबकि यहां मेरी कोई गलती नहीं है. लेकिन हमने उन्हें (करणी सेना को) आश्वासन दिया है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी गलत नहीं है और ऐसे में उन्हें हमारा सहयोग करना चाहिए और फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि वो (मणिकर्णिका) हमारे भारत की बेटी है. तो सबको उस फिल्म को मिलकर उस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए."


फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.