Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे कुणाल गोस्वामी ने दी मुखाग्नि
Manoj Kumar Death News Live Updates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
निशा शर्माLast Updated: 05 Apr 2025 12:27 PM
बैकग्राउंड
Manoj Kumar Death News Live Updates: मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता ने...More
Manoj Kumar Death News Live Updates: मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शुक्रवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता ने कथित तौर पर लंबी बीमारी से जूझने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है. बेटे कुणाल गोस्वामी ने मनोज कुमार के निधन की खबर कंफर्म कीसमाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार सुबह कुमार के निधन की खबर दी और बताया कि अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि की और बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल होगा. उन्होंने कहा, "उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं.यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार कल होगा."अशोक पंडित ने मनोज कुमार के निधन पर जताया शोकफिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, "महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारी प्रेरणा और भारतीय फिल्म उद्योग के 'शेर' मनोज कुमार जी अब नहीं रहे... यह उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी."देशभक्ति फिल्मों की वजह से पड़ा था 'भारत कुमार' नाम24 जुलाई 1937 को अमृतसर, पंजाब में हरिकृष्ण गोस्वामी के रूप में जन्मे मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक अलग जगह बनाई थी. शहीद, उपकार और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाएं भारतीय जनता की देशभक्ति की भावनाओं से गहराई से जुड़ी थीं. अपने पूरे करियर के दौरान, कुमार राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना पर केंद्रित फिल्मों में अपने अभिनय और निर्देशन दोनों के लिए जाने जाते थे. उनकी कुछ शानदार फिल्मों में 1965 में आई ‘शहीद’, 1976 की ‘उपकार’, 1970 में रिलीज हुई ‘पूरब और पश्चिम’ और 1974 में आई ‘रोटी कपड़ा और मकान’ शामिल हैं. इन देशभक्ति से भरी फिल्मों की वजह से उनका नाम “भारत कुमार” पड़ गया था.कई पुरस्कार से सम्मानित थे मनोज कुमारभारतीय सिनेमा में कुमार के योगदान ने उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाए, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं।.भारतीय कला में उनके अपार योगदान के सम्मान में, भारत सरकार ने उन्हें 1992 में पद्म श्री से सम्मानित किया था. उनकी विरासत तब और मजबूत हुई जब उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. ये भी पढ़ें:-Manoj Kumar Death: नहीं रहे बॉलीवुड के 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस
Manoj Kumar Death News Live: बेटे अरबाज खान संग शमशान घाट पहुंचे सलीम खान
सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपने बेटे और अभिनेता अरबाज खान के साथ ममनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं.
Manoj Kumar Death News Live: अमिताभ बच्चन भी बेटे अभिषेक संग शमशान घाट पहुंचे
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार की पत्नी भी शमशान घाट पहुंचीं
मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू स्थित श्मशान घाट पहुंच गई हैं. मनोज कुमार का कल 87 साल की उम्र में निधन हो गया.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार को याद कर भावुक हुए प्रेम चोपड़ा
मनोज कुमार के निधन पर अभिनेता प्रेम चोपड़ा भी काफी इमोशन दिखे. उन्होंने कहा, "मैं शुरू से ही उनके साथ था. हम 'शहीद' में साथ थे, जो हिट फिल्मों में से एक है... हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया... वह फिल्में बनाते समय कभी समझौता नहीं करते थे..."
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन पर बोले अनु मलिक, ऐसे लोग इस दुनिया में बार-बार नहीं आते
भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर संगीतकार-गायक अनु मलिक ने कहा, "...उन्होंने जो भी फिल्में बनाई हैं, समाज और देश के हित के लिए बनाई हैं और ऐसे लोग इस दुनिया में बार-बार नहीं आते हैं. हमें मनोज कुमार साहब की फिल्मों, उनके गानों, उनके निर्देशन से प्रेरणा लेनी चाहिए... मैं बहुत भावुक हूं, हर किसी की तरह, पूरा देश बहुत भावुक है कि एक कलाकार चला गया जो कभी इस दुनिया में वापस नहीं आ सकता..."
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेता शामिल हुए, रजा मुराद, प्रेम चोपड़ा से लेकर अनु मलिक तक ने दिवंगत एक्टर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. मनोज कुमार का दाह संस्कार पवन हंस शमशान घाट पर हो रहा है.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार का साढ़े 11 बजे होगा अंतिम संस्कार
दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का कल निधन हो गया था. आज सुबह करीब 11:30 बजे जुहू स्थित श्मशान घाट पर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार की बड़ी सी फोटो साथ अंतिम यात्रा की हो रही तैयारी
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा. फिलहाल दिवंगत अभिनेता के घर पर उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियां हो रही हैं. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू
दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता मनोज कुमार के आवास पर उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं. 87 वर्षीय पद्मश्री पुरस्कार विजेता का शुक्रवार को बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया था. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी के एक बयान के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को पवन हंस में किया जाएगा और अंतिम यात्रा आज दोपहर शुरू होने की उम्मीद है. अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए कुणाल ने मीडिया को बताया, "हम 9 बजे अस्पताल से निकलेंगे. 10 बजे हम यहां अपने घर आएंगे. और 11 बजे हम दाह संस्कार के लिए पवन हंस जाएंगे."
Manoj Kumar Death News Live: पॉलिटिक्स जॉइन करने को लेकर क्या बोले थे मनोज कुमार
मनोज कुमार का आज सुबह निधन हो गया. दिग्गज बॉलीवुड एक्टर को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लिया है. इस पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया था. उन्होंने बीजेपी जॉइन करने से जुड़ी बातों को गलत ठहराते हुए क्या कुछ कहा था उसे आप हमारी स्टोरी पर यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Manoj Kumar Death News Live: शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की मनोज कुमार के साथ अपनी तस्वीरें, हुए भावुक
दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक्स पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है. एक्टर ने मनोज कुमार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही, उनके साथ अपनी फिल्मों शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, शोर और शिरडी के साईं बाबा जैसी फिल्मों के बारे में भी लिखा है. इस ट्वीट में सिन्हा ने लिखा है कि मनोज एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने देशभक्ति को फिल्मों में खूबसूरती से पेश किया.
उन्होंने आगे लिखा, ''इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और चाहने वालों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने किया भावुक पोस्ट
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा है, ''महान अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी अनमोल छाप छोड़ी है और अपने अभिनय से न केवल भारतीय फिल्म उद्योग को नई दिशा दी, बल्कि हमारे समाज को भी प्रेरणा दी. भारतीय सिनेमा में उनकी कला और योगदान को हमेशा याद किया जायेगा.''
Manoj Kumar Death News Live: हेमा मालिनी ने शेयर कीं दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के साथ एक के बाद एक कई तस्वीरें
हेमा मालिनी ने एक और ट्वीट कर मनोज कुमार के साथ बिताए गए समय को याद किया है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में और भी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है, ''महान निर्माता, निर्देशक मनोज कुमार के साथ और तस्वीरें''
Manoj Kumar Death News Live: 'अलविदा मेरे प्यारे दोस्त...' ,मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुई हेमा मालिनी
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार के निधन पर भावुक होकर धर्मेंद्र के बाद अब उनकी पत्नी यानी हेमा मालिनी ने भी पोस्ट किया है. उन्होंने पुरानी यादें साझा करते हुए उनके साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा है, ''मनोज कुमार जैसा शानदार शख्स अब नहीं रहा. मैंने उनके साथ 4 बड़ी फिल्में की हैं.''
हेमा मालिनी ने उनके साथ की गई अपनी फिल्मों क्रांति, संतोष, दस नंबरी और संन्यासी का नाम भी लिखा.
उन्होंने उनके काम के जुनून को भी याद किया और लिखा, ''फिल्म मेकिंग में उनके जैसा दृष्टिकोण किसी का नहीं था. वो मुझे बहुत पसंद करते थे. उनकी कहानियां बड़े पैमाने पर अपीलिंग होती थीं. साथ ही, उनमें बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और डायलॉग भी होते थे.''
उन्होंने आगे ये भी लिखा- ''वे भी क्या दिन थे जब कमाल के डायरेक्टर शानदार फिल्में बनाते थे और वो फिल्में कभी पुरानी नहीं हो सकतीं. इनमें मनोज कुमार का अपना एक अलग स्थान है. अलविदा प्यारे दोस्त''
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे धर्मेंद्र
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर वेटरेन एक्टर धर्मेंद्र भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कह, "हमारी एक साथ कई यादें हैं. हमने फिल्म उद्योग में अपने शुरुआती दिन एक साथ बिताए थे."
Manoj Kumar Death News Live: पूनम ढिल्लों ने कहा मनोज कुमार ने बनाई पारिवारिक फिल्में
महान अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने भी शोक जाहिर करते हुए कहा है, "...उन्होंने सबसे खूबसूरत फिल्में बनाईं और सभी पारिवारिक फिल्में थीं जिन्हें सभी एक साथ बैठकर देख सकते हैं और प्रेरणा ले सकते हैं."
Manoj Kumar Death News Live: सलमान खान भी मनोज कुमार के निधन पर हुए भावुक
बॉलीवुड के सिकंदर यानी सलमान खान ने भी मनोज कुमार के निधन पर पोस्ट कर दुख जताया है. एक्टर ने दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, "मनोज कुमार जी... एक ट्रू लीजेंड ना भूली जाने वाली फिल्मों और यादों के लिए थैंक्यू..."
Manoj Kumar Death News Live: आमिर खान ने भी जताया मनोज कुमार के निधन पर दुख
आमिर खान ने भी दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा, “मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता और फिल्म निर्माता नहीं थे, वह एक संस्था थे. मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है. उनकी फ़िल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं जो उन्हें आम आदमी के बहुत करीब लाती थीं.उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
Manoj Kumar Death News Live: कल होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था. वहीं उनके बेटे बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनके अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने कहा, "...उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार कल होगा..."
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार को कई अवॉर्ड्स से किया गया था सम्मानित
मनोज कुमार को उनके शानदार करियर में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1992 में पद्मश्री से नवाजा गया था. उसके बाद उन्हें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. 2015 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार ने 'क्रांति' के लिए बेच दिया था बना जुहू वाला बंगला
देशभक्ति की फिल्में बनाने के लिए "भारत कुमार" के नाम से जाने जाने वाले मनोज कुमार ने न केवल पर्दे पर बल्कि वास्तविक जीवन में भी अपनी कला के प्रति बेजोड़ समर्पण दिखाया. इसका सबसे प्रेरणादायक उदाहरण उनकी 1981 की एपिक फिल्म क्रांति है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, मनोज कुमार ने प्रोजेक्ट को सेल्फ फाइनेंस करने के लिए मुंबई में अपना जुहू बंगला बेच दिया था. उनका ये रिस्क काफी फायदेमंद रहा और क्रांति बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक देशभक्ति फिल्मों में से एक बनी गई.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन पर राहुल गांधी ने भी शोक किया जाहिर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने फेसबुक पर की गई पोस्ट में लिखा है, " हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित अभिनेता, लेखक और निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी फिल्में मनोरंजन के साथ साथ देशभक्ति और सामाजिक संदेशों का माध्यम भी थीं जिससे उन्होंने सिनेमा जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी है. इस शोक की घड़ी में उनके प्रियजनों और सभी प्रशंसकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन से शोक में डूबे मधुर भंडारकर
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी एक्स पर पोस्ट कर मनोज कुमार के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है, " मैं महान अभिनेता और फिल्म निर्माता, मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं, मुझे कई मौकों पर उनके साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला, और वह वास्तव में भारतीय सिनेमा के एक प्रतीक थे. उनकी फिल्मों में उनकी कहानी और गीत के चित्रण ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और पीढ़ियों तक इसकी गूंज बनी रहेगी. उनके परिवार के सदस्यों और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना.ओमशांति.”
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन पर विवेक अग्निहोत्री ने भी जताया दुख
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारत के पहले सच्चे मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए. एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी. दिल से एक कट्टर हिंदू. एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया - गीतों के चित्रण का, सार्थक गीतों का, ऐसा सिनेमा जो न केवल मनोरंजन करता था, बल्कि उससे जुड़ाव भी महसूस कराता था."
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक
हिन्दी सिनेमा को अपनी फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख जताया है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ, हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है, और अगर हम अभिनेता की इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा. इतने अच्छे इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक थे मनोज सर.ओम शांति."
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन पर बेटे कुणाल गमगीन
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज तड़के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत में पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और अपने पिता के अंतिम क्षणों को साझा किया. भारी मन से कुणाल ने कहा, "मेरे पिता मनोज कुमार का आज सुबह 3:30 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हर बाधा का डटकर मुकाबला किया. भगवान की कृपा और साईं बाबा के आशीर्वाद से उन्होंने शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कल होगा. सिया राम."
Manoj Kumar Death News Live: किस वजह से हुआ मनोज कुमार का निधन?
भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। रिपोर्टों के अनुसार, उनकी मृत्यु एक्यूट मायोकार्डियल इंफार्क्शन या गंभीर दिल के दौरे के परिणामस्वरूप कार्डियोजेनिक शॉक के कारण हुई. रिपोर्टों ने आगे पुष्टि की है कि अभिनेता कुछ महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे, इसके चलते उनके स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा था.
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल होगा
अभिनेता मनोज कुमार का पार्थिव शरीर आज अस्पताल में ही रखा जाएगा. मनोज कुमार के बेटे साथ है लेकिन कुछ करीबी परिजन विदेश में रहते हैं. आज विदेश से परिजन देर रात तक भारत लौट रहे हैं. मनोज कुमार की पत्नी की तबीयत भी खराब है और डॉक्टर उनके चेकअप के लिए घर पर मौजूद हैं. वहीं दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार 12 बजे विलेपार्ले में स्थित हिंदू शमशान भूमि पर होगा.
Manoj Kumar Death News Live: राजनाथ सिंह ने पोस्ट कर मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. राजनाथ सिंह ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा है, "श्री मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फ़िल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा. ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फ़िल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों से लोगों का प्रिय बनाया है, उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के ज़रिए ज़िंदा रहेगी।.उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति."
Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने लिखा, "मनोज कुमार जी, वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के लिए याद किया जाता है, जो उनकी फिल्मों में भी झलकती थी. मनोज जी के काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति."