Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने शुक्रवार सुबह 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के से बॉलीवुड शोक में डूब गया है. अक्षय कुमार से लेकर विवेक अग्निहोत्री तक तमाम स्टार्स ने एक्स पर पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है.
अक्षय कुमार ने मनोज कुमार के निधन पर जताया दुखअक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक जाहिर किया है. खिलाड़ी कुमार में एक्स पर अपनी श्रद्धांजलि पोस्ट में लिखा है, "मैं उनसे सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है. और अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं होंगे, तो कौन करेगा? इतने अच्छे इंसान, और हमारी फेटरनिटी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक. रेस्ट इन पीस मनोज सर शांति "
मधुर भंडारकर भी मनोज कुमार के निधन पर हुए गमगीनफिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी एक्स पर पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि ली. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं महान अभिनेता और फिल्म निर्माता, मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं, मुझे कई मौकों पर उनके साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला, और वह वास्तव में भारतीय सिनेमा के एक प्रतीक थे. उनकी फिल्मों में उनकी कहानी और गीत के चित्रण ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और पीढ़ियों तक इसकी गूंज बनी रहेगी. उनके परिवार के सदस्यों और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना.ओमशांति.”
विवेक अग्निहोत्री ने भी जाहिर किया दुखफिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने मनोज कुमार की एक फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, "भारत के पहले सच्चे ओरिजनल और कमिटेड इंडिक फिल्म मेकर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार जी, आज हमें छोड़कर चले गए. एक प्राउड राष्ट्रवादी. दिल से एक कट्टर हिंदू. एक विजनरी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई ग्रामर दी, सिनेमा के मिनिंगफुल लिरिक्स, जो न केवल एंटरटेन करते थे, बल्कि याद भी रखे जाते थे. उन्होंने बिना किसी माफी के राष्ट्रवाद को काव्यात्मक बना दिया. उनके जैसे देशभक्त और कलाकार कभी नहीं मरते. वे बस मेमोरी में, सेल्युलाइड में, राष्ट्र की धड़कन में पार हो जाते हैं. अन्य कलाकार मृत्यु को प्राप्त होते हैं, पर देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं”
करण जौहर भी हुए मनोज कुमार के निधन से दुखीफिल्म निर्माता करण जौहर ने मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज को खो दिया... श्री मनोज कुमार... यह मुझे क्रांति की स्क्रीनिंग पर वापस ले गया जिसे मैंने एक बच्चे के रूप में देखा था... फर्श पर अन्य बच्चों के साथ उत्साह से बैठे हुए थे और फिल्म निर्माता और अभिनेताओं और उद्योग के दिग्गजों से भरा स्क्रीनिंग रूम था... यह फिल्म का रफ कट था... 4 घंटे लंबा वर्जन... मनोजजी अपनी फिल्म को इतने शुरुआती चरण में शेयर कर फीडबैक मांग रहे थे... अपनी महत्वाकांक्षी मोशन पिक्चर के लिए राय मांग रहे थे... फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था."
ये भी पढ़ें:-Manoj Kumar Death: मनोज कुमार की पांच फिल्में , जिनमे दिखी भारत की झलक, समाज की सच्चाई भी हुई उजागर
."