Manoj Kumar Upkar: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और कुछ ऐसी फिल्में बनाई हैं जिन्हें जितनी बार देख लिया जाए उतना कम है. मनोज कुमार की उपकार हिट साबित हुई थी और आज भी जब इस फिल्म को देख लो तो मन खुश हो जाता है. उपकार फिल्म बनाने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है.

मनोज कुमार की उपकार की कहानी बहुत शानदार थी. इस फिल्म में एक भाई की कहानी दिखाई गई है जो अपने छोटे भाई को पढ़ाने के लिए बहुत त्याग करता है मगर उसका छोटा भाई गलत रास्ते पर निकल जाता है.

किसके कहने पर बनाई थी उपकारमनोज कुमार ने उपकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी. उन्होंने मनोज कुमार को जय जवान जय किसान नारे पर फिल्म बनाने को कहा था जिसके बाद उन्होंने उपकार बनाई थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और इसके गाने आज भी लोग गुनगुनाते रहते हैं.

उपकार की बात करें तो इसमें मनोज कुमार के साथ प्रेम चोपड़ा, आशा पारेख, कन्हैयालाल, मनमोहन कृष्णा समेत क कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. 1967 में बनी उपकार ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की थी.

मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्में भी बनाई हैं. उनकी पूरब और पश्चिम भी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने बहुत फेमस हुए थे. 15 अगस्त -26 जनवरी पर लोग इसी फिल्म के गाने गुनगुनाते हुए नजर आते हैं.

 मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम फैंस और सेलेब्स दिग्गज अभिनेता के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: नहीं रहे बॉलीवुड के 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस