Forbes Billionaire List 2025: बॉलीवुड के स्टार्स की नेटवर्थ करोड़ों में है और शाहरुख खान दौलत के मामले में इन तमाम सितारों को मात देते हैं. सलमान खान और आमिर खान की नेटवर्थ भी शाहरुख खान से काफी कम है. ऐसे में किंग खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं. लेकिन बॉलीवुड के सबसे रईस शख्स का खिताब किसी और शख्स के नाम है जिसका खुलासा फोर्ब्स बिलियनेयर्स की लेटेस्ट लिस्ट में हुआ है.

फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 में दुनिया के 3028 डॉलर बिलियनेयर्स लोगों के नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और मीडिया समेत कई फील्ड्स से 205 लोग शामिल हैं. इस लिस्ट के मुताबिक बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स कोई एक्टर नहीं, बल्कि एक ऐसा शख्स है जो कभी टूथब्रश बेचता था और अब एक फिल्म प्रोड्यूसर है.

तीनों खानों की कम्बाइन्ड नेटवर्थ से भी ज्यादा अमीरफिल्म प्रोड्यूसर और आंत्रप्रेन्योर रॉनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 12,062 करोड़ (1.5 बिलियन डॉलर) है. इस तरह अमीरी के मामले में रॉनी स्कूवाला ने शाहरुख खान को मात दे दी है जिनकी नेटवर्थ 6,566 करोड़ रुपए है. इतना ही नहीं, शाहरुख के साथ सलमान खान (3,325 करोड़) और आमिर खान (1,876 करोड़) की नेटवर्थ मिला दी जाए तो भी रॉनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ ज्यादा होगी. बता दें कि तीनों खानों की कम्बाइन्ड नेटवर्थ 11,784 करोड़ रुपए होती है.

सुपरस्टार्स के साथ-साथ रॉनी स्क्रूवाला ने रईसी में जाने-माने अमीर प्रोड्यूसर्स को भी मात दे दी है. उन्होंने गुलशन कुमार (7674 करोड़) और आदित्य चोपड़ा (6821 करोड़) के नेटवर्थ को भी पछाड़ दिया है.

कभी टूथब्रश बेचते थे रॉनी स्क्रूवालाबता दें कि रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी बिजनेस जर्नी की शुरुआत टूथब्रश मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनी से की थी. उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बहुत-सी शानदार फिल्में बनीं. इनमें 'स्वदेस', 'रंग दे बसंती', 'जोधा अकबर', 'फैशन' और 'डेल्ही बेली' जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा 'हिप हिप हुर्रे', 'शाका लाका बूम बूम', 'खिचड़ी' और 'शरारत' जैसे टीवी शोज भी रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाए गए. 

ये भी पढ़ें: रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं 'पंचायत' की सीधी-सादी रिंकी, वेस्टर्न लुक में लगती हैं कमाल, देखें तस्वीरें