Manoj Bajpayee Review The Archies: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की द आर्चीज (The Archies) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. मगर ये लोगों को उम्मीदों पर कुछ खास खरी नहीं उतर पाई है. द आर्चीज को मिक्स रिव्यू मिले हैं. अब इस फिल्म का मनोज बाजपेयी ने रिव्यू दिया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई है.


मनोज बाजपेयी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में द आर्चीज के बारे में बात की. मनोज ने बताया है कि उन्हें और उनकी बेटी आवा दोनों को ही ये फिल्म पसंद नहीं आई है.


बेटी को भी नहीं पसंद आई फिल्म
जूम से खास बातचीत में मनोज बाजपेयी ने बताया कि 50 मिनट तक द आर्चीज देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को फिल्म के बारे में कहा और वह ये जानकर चौंक गए कि उसे भी पसंद नहीं आ रही थी. मनोज ने कहा- मेरी बेटी द आर्चीज देख रही थी और मैंने उससे कहा मुझे ये पसंद नहीं आ रही है. उसने भी कहा- ओके और तब तक मैं 50 मिनट तक फिल्म देख चुका था. आर्चीज मेरे बड़े होने का हिस्सा नहीं रही है. मैंने मोटू-पटलू और राम बलराम देखे हैं. मैंने आर्चीज की एक किताब पढ़ी होगी. मुझे वैरोनिका और बैटी याद हैं लेकिन मेरी बेटी को भी ये पसंद नहीं आ रही थी.


बेटी से पड़ती है डांट
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि आर्चीज देखते हुए मैंने अपनी बेटी से कहा कि जैसे कि फिल्म में किरदार हिंदी में बात कर रहे हैं वैसे तुम्हे भी करनी चाहिए. मनोज को ये कहने के बाद बेटी से डांट पड़ी की फिल्म देखते हुए वह उन्हें डिस्टर्ब ना करें. मनोज ने बताया कि उनकी बेटी ये भी कहती है कि वह अपनी फैमिली के साथ समय नहीं बिताते हैं.


ये भी पढ़ें: VD18 के सेट पर चौथी बार वरुण धवन को लगी चोट, एक्टर ने शेयर की जख्मी पैर की तस्वीर