Varun Dhawan Injured At VD18 Set: एक्टर वरुण धवन इन दिनों साउथ के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार की अनटाइटल्ड फिल्म 'वीडी 18' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. उनकी फिल्म की शूटिंग केरला में चल रही है. इस बीच एक्टर के पैर पर चोट लग गई है. एक्टर ने अपने जख्मी पैर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि वरुण धवन 'वीडी 18' के सेट पर चौथी बार घायल हुए हैं.


वरुण धवन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनका पैर एक कुर्सी पर रखा हुआ है जिसपर पट्टी बंधी है. वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा- 'शूटिंग पर एक और दिन... #vd18.' बता दें कि वरुण ने अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और शूटिंग शूरू करने के अगले दिन ही वे सेट पर घायल हो गए थे.



पहले भी हुए थे सेट पर घायल
'वीडी 18' की शूटिंग के दौरान सितंबर में भी वरुण धवन को चोट लगी थी. सेट पर वरुण का एक पैर जख्मी हो गया था.जिसके बाद उन्हें बर्फ के पानी की थेरेपी का सजेशन दिया गया था. तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही एक वीडियो शेयर कर चोट लगने पर बात की थी. उन्होंने लिखा था- 'मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई और मुझे नहीं पता कि मेरे पैर में चोट कैसे लगी, लेकिन इस समय मैं यही कर रहा हूं.'


वरुण धवन का वर्कफ्रंट
वरुण धवन आखिरी बार नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर दिखाई दी थीं. 'वीडी 18' के अलावा उनके पास वेब सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' भी पाइपलाइन में हैं. 'वीडी 18' की बात करें तो इस फिल्म के जरिए वे पहली बार एटली के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले एटली की फिल्म 'जवान' आई थी जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 5 Worldwide: दुनियाभर में मची 'डंकी' की धूम! पांच दिनों में 250 करोड़ के पार हुई शाहरुख खान की फिल्म, जानें कलेक्शन