Bhaiyya Ji Teaser: मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज की हैं. अब उनकी नई फिल्म भईया जी का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें वो बदले की आग में जलते नजर आ रहे हैं. मनोज बाजपेयी का फिल्म में काफी खूंखार किरदार दिखाया जाएगा जिसे आप इस टीजर में देख सकते हैं.

Continues below advertisement

पहले भी मनोज बाजपेयी ने सस्पेंस और एक्शन सीन वाली फिल्में की हैं लेकिन इस बार उनके अभिनय में कुछ अलग देखने को मिलेगा. फिल्म का टीजर काफी पसंद किया जा रहा है और मेकर्स ने टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है.

कैसा है फिल्म भईया जी का टीजर?

Continues below advertisement

मनोज बाजपेयी ने फिल्म का टीजर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'प्रतिशोध का निवेदन' मिलिए भईया जी से 24 मई आपके नजदीकी सिनेमा घरों में.' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग एमबी 100 लिखा है और इसका मतलब ये है कि ये मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है.

फिल्म के टीजर में दिखाया है कि एक सीधा-सादा इंसान अपने भाई की पढ़ाने के लिए सबकुछ करता है. लेकिन जब उसका भाई किसी साजिश का शिकार होकर मार दिया जाता है तब बदले की आग जल उठती है. टीजर देखकर फिल्म की कहानी तो कुछ ऐसी ही नजर आ रही, बाकी 24 मई को क्लियर होगा कि फिल्म की कहानी आखिर किस आधार पर होगी. 

मनोज बाजपेयी का ऐसा खूंखार रूप आपने शायद ही किसी फिल्म में देखा हो. फिल्म भईया जी का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. वहीं फिल्म में मनोज बाजपेयी ही लीड एक्टर के तौर पर नजर आए हैं. बता दें, मनोज बाजपेयी ने फिल्म द्रोह काल (1994) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इंडस्ट्री में उन्हें लगभग 20 साल हो चुके हैं और फिल्म भईया जी उनकी 100वीं फिल्म है.

यह भी पढ़ें: Kannada Movies on OTT: कन्नड़ सिनेमा की इन 7 एक्शन थ्रिलर फिल्में देखकर भूल जाएंगे बॉलीवुड, ओटीटी पर तुरंत निपटा लीजिए