Sunidhi Chauhan Live Concert: सिंगर सुनिधि चौहान अपने गानों से फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं. उनके लाइव कॉन्सर्ट काफी पसंद किए जाते हैं. हालांकि, हाल ही में उनके कॉन्सर्ट में एक फैन ने उन पर बोतल फेंककर मारी. सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल है. 


सुनिधि पर फैन ने मारी बोतल


इस वीडियो में देखा जा सकता है सुनिधि स्टेज पर गाना गा रही होती हैं, तभी एक फैन उन पर बोतल फेंककर मारता है. ये देखकर सुनिधि डर जाती हैं. फिर वो खुद को संभालती हैं और गाते हुए जवाब देती हैं. सुनिधि कहती हैं- हाय, मर गए. ये क्या हो रहा है. बोतल फेंकने से क्या होगा? उससे होगा क्या? शो रुक जाएगा. ये आप लोग चाहते हैं? 


इसके बाद ऑडियंस से जवाब आता है- नहीं. फिर सुनिधि दोबारा गाना शुरू करती हैं.


सुनिधि ने इस कॉन्सर्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- क्या आप मेरी पार्टी में आए???  फोटोज में सुनिधि शिमरी टीर्शट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए नजर आईं. इस लुक को उन्होंने हाई बूट्स, हूप्स ईयररिंग्स और कर्ली हेयर से कंप्लीट किया.







सुनिधि के करियर की  बात करें तो उन्होंने कई आइकॉनिक सॉन्ग गाए हैं. उनके सॉन्ग शो मी द ठुकमा से लेकर ए वतन तक जैसे सॉन्ग गाए हैं. उनके गानों की धुन पर फैंस थिरकने को मजबूर रहते हैं. उनकी वर्सेटाइल आवाज में हर गाना परफेक्ट होता है. सुनिधि ने अपना करियर लोकल गैदरिंग में गाकर शुरू किया था. 13 साल की उम्र में उन्होंने Shastra से डेब्यू किया. उन्होंने मेरी आवाज सुनो सिंगिंग रियलिटी शो जीता. उन्होंने इंडियन आइडल 5-6 जज किया. इसके अलावा वो द वॉइस की कोच थीं. उन्होंने द रिमिक्स, दिल है हिंदुस्तानी सीजन 2 भी जज किए.  


ये भी पढ़ें- राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम