Manoj Bajpayee Father Hospitalized: फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मनोज बाजपेयी को जब ये खबर दी गई उस वक्त वो केरल में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. पिता के अस्पताल में होने की बात सुनते ही वो केरल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


 






मनोज बाजपेयी के पिता का नाम राधाकांत बाजपेयी है और वो एक किसान हैं. 


आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी आखिरी बार स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न द फैमिली मैन 2 में नज़र आए थे. इस सीज़न की भी पहले की तरह ही काफी तारीफ हुई. इसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने किया था.


गौरतलब है कि हाल ही में मनोज बाजपेयी तब सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने कमाल राशिद खान के खिलाफ एक मामले को लेकर आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी.



PAK vs NZ: सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द, आज खेला जाना था पहला वनडे


Manoj Patil को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में साहिल खान और तीन अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया