Manish Paul Walk Like Malaika : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेहद स्‍टाइलिश एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. मलाइका की बोल्डनेस भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका जहां जाती हैं पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने को आतुर रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में मलाइका के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें उन्हें अपनी चाल को लेकर ट्रोल होना पड़ा है. इसी कड़ी में एक बार फिर भरी महफिल में एक्ट्रेस की वॉक का मजाक बन गया. 


हम बात कर रहे हैं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की जहां होस्ट मनीष पॉल ने मलाइका के सामने उनकी वॉक का मजाक बनाया. हालांकि मलाइका ने इस मोमेंट को पूरी तरह एन्जॉय किया. वह मनीष को एक बार फिर उनकी तरह चलने को भी कहती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीष पॉल सभी के साथ मजाक मस्ती करते दिख रहे हैं. इसी बीच वह मलाइका से पूछते हैं कि आपने कभी गोल्फ खेला है. इस पर मलाइका कहती हैं नहीं मैंने कभी गोल्फ नहीं खेला. एक्ट्रेस के जवाब पर होस्ट कहते हैं गोल्फ कितना अनलकी है आपने उसे खेला ही नहीं. इसके बाद मनीष कहते हैं कि कब से इंतज़ार कर रहा है वो ग्राउंड जिस पर आप चल कर आएं और साथ ही मलाइका की वॉक की नकल करते हैं. 






मनीष को ऐसा करते देख वहां मौजूद सभी लोग जमकर हंसते हैं. साथ ही मलाइका भी मजे से मनीष के इस एक्ट का मजा लेती है और उन्हें दोबारा अपनी वॉक की नकल करने के कहती हैं. एक्ट्रेस के कहने पर मनीष दोबारा वैसे ही चलकर दिखाते हैं. 


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'हाहाहा...बस मनीष ही ऐसा कर सकता है.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'मनीष ने क्या मस्त मलाइका की नकल उतारी है.' वीडियो को फिल्म फेयर इंस्टा के पेज से शेयर किया गया है. जिस पर अब तक 41 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है. 


ये भी पढ़ें-


Anupamaa Upcoming Twist: तोषु की करतूतों पर आग बबूला हो उठेगी अनुपमा, क्या उजड़ जाएगा किंजल का बसा-बसाया घर?