नई दिल्ली: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्विन ऑफ झांसी' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म मेकर्स ने 72वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जहां कंगना का लुक काफी आक्रामक नजर आ रहा है. फिल्म के पोस्टर में कंगना घोड़े की पीठ पर बैठ अपने बेटे को बांधे अंग्रेजों से युद्ध करती नजर आ रही हैं. फिल्म का पोस्टर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने शेयर किया.

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्विन ऑफ झांसी' की कहानी रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है जहां ये दिखाया गया है कि कैसे ईस्ट इंडिया कंपनी से लड़ीं और स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा प्राप्त किया.

कंगना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक महान किरदार है. मैंने तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखी. दो दिन घुड़सवारी सीखने के बाद मुझे बुखार आ गया था. मुझे लगता है कि रानी लक्ष्मीबाई की मांसपेशियां स्टील की और नसें विद्युत की थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी महानता के थोड़े भी करीब नहीं हूं हालांकि मैंने ऐसा करने की पूरी कोशिश की है.’’

फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, सोनू सूद, अतुल कुलकर्णी और जिशु सेनगुप्ता जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना दुर्घटना का शिकार हो गई थी. 'मणिकर्णिका : झांसी की रानी' के बारे में कंगना ने आईएएनएस से बातचीत में बताया था, "फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई थी. मेरे माथे पर एक निशान आ गया था. लेकिन जब मैं पीछे देखती हूं, तो मैं इस निशान को शान के साथ लेकर चलती हूं. मैं झांसी की रानी के बिल्कुल भी करीब नहीं हूं, लेकिन उनकी कहानी ने निश्चित रूप से फिल्म के शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण हिस्से को करने के लिए साहस और ताकत दी."