Aishwarya Rai and Trisha Krishnan Selfie At Ponniyin Selvan 1: सिनेमा जगत के चर्चित निर्देशक मणिरत्नम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का जमकर ध्यान खींचा और अब फिल्म का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मणिरत्नम अपनी फिल्मों के एक-एक सीन पर बारीकी से काम करते हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही काम किया है. रील लाइफ में किरदारों के बीच नफरत दिखाने के लिए उन्होंने फिल्म के सेट पर रियल लाइफ में दो सितारों के बीच में नफरत की तलवार खींच दी. सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. तो चलिए बताते हैं कि आखिर इस महान निर्देशक ने ऐसा किया क्यों.


फिल्म के सेट पर दो सितारों के बीच दुश्मनी कराना चाहते थे निर्देशन:


'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' की अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने इस बात का खुलासा किया है कि मणिरत्नम ने सेट पर उनके और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच बढ़ रही दोस्ती को दुश्मनी में बदलने को कहा था. इस मेगा बजट फिल्म को शूट करना मणिरत्नम के लिए आसान नहीं था. निर्देशन ने शूटिंग के दौरान अपने कई तरीकों का इस्तेमाल किया था. अभिनेत्री तृषा ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि निर्देशक ने उन्हें और ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफ-कैमरा अच्छे दोस्त न बनने की हिदायत दी थी.



दरअसल, मणिरत्नम के इस सख्त रवैये के पीछे खास वजह थी. फिल्म में तृषा जहां राजकुमारी कुंदवई की भूमिका में हैं तो वहीं ऐश्वर्या रानी नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. कहानी के अनुसार दोनों किरदार एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. ऐसे में ऑन-स्क्रीन स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते ही मणिरत्नम ने ऑफ-स्क्रीन भी दोनों को दोस्ती न करने के लिए कहा था. पीएस 1 प्रमोशनल के दौरान तृषा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान मणिरत्नम की दी गई सलाह के बारे में बताते हुए कहा, 'यार, तुम लोग दोस्त नहीं हो सकते. ये नंदिनी और कुंडवई हैं, इसलिए ज्यादा बात मत करो. मैं चाहता हूं कि आप लोगों में मेरे सीन के लिए अपने बर्ताव में थोड़ी सी प्रतिद्वंद्विता लाएं' 


ऐश्वर्या राय और तृषा कृष्णन की वायरल सेल्फी: 


आपको बता दें ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा की फिल्म के सेट से एक बीटीएस फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सामने आई तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देखकर साफ लग रहा है कि मणिरत्नम दोनों के बीच में ऑफ-स्क्रीन दुश्मनी बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. 


फिल्म निर्माता मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1', 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी में भी फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में दक्षिण के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आएंगे. ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा फिल्म में चियान विक्रम, तृषा कृष्णन, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि जैसे कलाकार दिखाई देंगे.  


ये भी पढ़ें:


Charu Asopa का खुलासा, बताया- उस शाम आखिर क्या हुआ जिससे बदल गया तलाक का फैसला?


Khatron Ke Khiladi 12 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की ट्रॉफी? चमचाती कार की चाबी के साथ फोटो वायरल