Shivaji Ganeshan Movies: एक ऐसा कलाकार जिसकी पहली ही फिल्म 175 से ज्यादा दिनों तक भारत के थिएटर्स में चली, और श्रीलंका में 40 हफ्ते. जी हां आज बात हो रही है साउथ एक्टर शिवाजी गणेशन (Shivaji Ganeshan) की जिन्होंने 250 फिल्मों में लीड केरेक्टर प्ले किया था. शिवाजी देश के पहले अभिनेता था जिन्हें किसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 1 अक्टूबर 1928 को जन्में शिवाजी गणेशन अपने माता-पिता के चौथे बेटे थे. उन्हें एक्टिंग में इतनी ज्यादा दिलचस्पी थी कि 7 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और फिर थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर एक्टिंग सीखने लगे.

 

कई सालों तक वो थिएटर से जुड़े रहे. 24 साल की उम्र में उन्हें अपने फिल्मी करियर का पहला ब्रेक तब मिला जब उनकी पहली फिल्म पराशक्ति रिलीज हुई. ये फिल्म इतनी सुपरहिट रही कि थिएटर में ही देश के साथ विदेशों में भी ये फिल्म साल भर चली.



 

उनकी फैन फॉलोइंग गजब की थी और फैंस उनके लिए किसी भी हद तक जाने का जूनून रखते थे. अपनी 100वीं फिल्म नवरथी में उन्होंने 9 कैरेक्टर किए थे. शिवाजी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वह इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है साथ ही उन्हें दादा साहेब पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.



 

शिवाजी कई राजनैतिक पार्टिंयों का भी हिस्सा रहे. इसके बाद 1 जुलाई 2001 को लंबी बीमारी के चलते 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें तकरीबन दस साल तक दिल की बीमारी रही. इसके अलावा उन्हें सांस की तकलीफ भी थी जिसके कारण वह लंबे समय तक अस्पताल में भी भर्ती रहे थे.