Ponniyin Selvan 1 Hindi Release: साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. कुछ दिनों के बाद मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म पौन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) ऑन द फ्लोर होगी. इस फिल्म को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. पौन्नियन सेल्वन पार्ट वन पैन इंडिया फिल्म के तहत अब हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ सुपरस्टार विक्रम चियान (Vikram) अहम रोल में मौजूद हैं. 


हिंदी में भी रिलीज होगी पौन्नियन सेल्वन 1
गौरतलब है कि पौन्नियन सेल्वन 1 फिल्म का सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ महीने पहले इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसके बाद हर कोई इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड. ऐसे में पौन्नियन सेल्वन पार्ट वन की रिलीज से पहले बड़ा अपडेट समाने आया है कि ये फिल्म हिंदी में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दरअसल, हाल ही में मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पौन्नियन सेल्वन 1 की हिंदी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी दी है. तरण ने बताया है कि पैन मरुधर स्टूडियो की ओर से पौन्नियन सेल्वन भाग 1 को हिंदी भाषा में एक ही दिन रिलीज किया जाएगा. इससे पहले पैन मरुधर विक्रम, आर आर आर और हाल ही में आई फिल्म सीता रामम को हिंदी वर्जन में रिलीज कर चुका है. 



कब रिलीज होगी पौन्नियन सेल्वन 1
पौन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) को हिंदी वर्जन में रिलीज करने का कदम मेकर्स ने उत्तर भारत में साउथ फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उठाया है. वहीं गौर किया जाए पौन्नियन सेल्वन-1 की रिलीज डेट के बारे में तो इस महीने के अंत में यानी 30 सितंबर को डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की ये फिल्म सिनेमाघरों में तमिल, तेलूगु और हिंदी भाषा सहित अन्य भाषाओं में रिलीज कर दी जाएगी. फिल्म पौन्नियन सेल्वन 1 की कहानी चोल शासकों की वीर गाथा को दर्शाती है.


यूजर ने Richa Chadha के साथ जोड़ा पाकिस्तानी एक्टर Ali Zafar का नाम, एक्ट्रेस बोली- वो पहले हैं शादीशुदा...


Entertainment News Live Updates: वीकेंड के बाद भी ब्रह्मास्त्र ने की बंपर कमाई और एमी अवॉर्ड्स 2022 का हुआ एलान, पढ़ें बड़ी खबरें