Mandira Bedi Post on Husband Raj Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के लिए बीता एक साल बेहद मुश्किलों भरा रहा. उन्होंने पिछले साल ही अपने पति राज कौशल को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था. पति के निधन के बाद मंदिरा अकेले अपने दोनों बच्चों को संभाल रही हैं. एक्ट्रेस इतने बड़े दुख से बाहर निकलकर अपने काम पर तो जल्द ही लौट आई थीं, लेकिन अंदर ही अंदर वह किस दर्द से गुजर रही हैं, यह उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. अब अपने पति को याद करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गई हैं.


दरअसल, मंदिरा बेदी के पति को गुजरे हुए एक साल पूरा हो गया है. आज यानी 30 जून 2021 के ही दिन उनके पति राज कौशल (Raj Kaushal demise) का हार्ट अटैक से निधन हुआ था. पति की डेथ एनिवर्सरी (Raj kaushal death anniversary) पर अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, '365 दिन तुम्हारे बिना'. इसी के साथ उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी भी बनाई है और कैप्शन में लिखा है, 'मैं तुम्हें याद कर रही हूं राजी'. मंदिरा के इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एक साल में उनका हर एक दिन कैसे कटा होगा. उनके इस पोस्ट को देख फैंस ही नहीं कई सेलेब्स भी इमोशनल हो रहे हैं. सभी उनकी हिम्मत बढ़ाते नजर आ रहे हैं. नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती ने भी कमेंट करते हुए उनका ढांढस बंधाया है.






'बच्चे हैं जीने का कारण'
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, वह जो करती हैं बच्चों (Mandira Bedi Kids) के लिए ही करती हैं. वही उनके आगे बढ़ने और जीने का कारण हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके बच्चे ही उनकी शक्ति हैं और उन्हें उनके लिए अच्छा पैरेंट बनने की जरूरत है. मालूम हो कि, मंदिरा और राज ने साल 1999 में शादी (Mandira Raj Kaushal Marriage) की थी. इनके दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: डेस्टीनेशन वेडिंग करेंगे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, आगरा के लिए रवाना हुईं एक्ट्रेस


Athiya Shetty Post: बॉयफ्रेंड केएल राहुल की सर्जरी को लेकर जर्मनी में हैं अथिया शेट्टी, तस्वीर शेयर कर दी ये अपडेट