Mandira Bedi New Look: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी फिटनेस से फैंस को इंप्रेस करती हैं. मंदिरा इतनी उम्र में भी इतनी फिट हैं कि कोई भी उन्हें देख इंस्पायर्ड हो सकता है. उनकी फिटनेस के लिए फैंस भी मंदिरा को खूब सराहते हैं. लेकिन इस बार मंदिरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा थोड़ा बदला -बदला नजर आया है.
मंदिरा बेदी ने कराई फेज सर्जरी?मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बढ़ती उम्र को लेकर बात करती नजर आई हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि- अनुग्रह के साथ उम्र न बढ़ाएं...दुस्साहस के साथ उम्र बढ़ाएं और एक कहानी बताएं. लेकिन इस वीडियो पर सबसे ज्यादा चीज यूजर्स ने नोटिस की है वो है मंदिरा बेदी का चेहरा. वीडियो में एक्ट्रेस काफी अलग लग रही हैं, जिसके बाद उनकी वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस के चेहरे को लेकर बात कर रहे हैं. उनके मुताबिक शायद मंदिरा ने फेस सर्जरी कराई है.
एक यूजर ने कमेंट कर लिया है. आपके चेहरा आज कुछ अलग लग रहा है? दूसरे यूजर ने लिखा- इन्होंने फेज सर्जरी कराई है. एक और यूजर ने कमेंट किया- अरे यार ये आपने क्या करा लिया. इतनी खूबसूरत थीं आप. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा- क्या सर्जरी गलत हो गई? या डाइट में कुछ गड़बड़ हो गया? आप ठीक है ना?