Mandana Karimi On Sajid Khan: साजिद खान (Sajid Khan) ने जबसे सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) में एंट्री ली है, तबसे खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. कई लोगों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है, इस लिस्ट में मंदाना करीमी (Mandana Karimi) का नाम भी शामिल है. मंदाना ने तो साजिद के बिग बॉस में एंट्री से दुखी होकर बॉलीवुड से संन्यास तक लेने की घोषणा कर दी है. मंदाना का कहना है कि वो ऐसी इंडस्ट्री में बिल्कुल भी काम नहीं करना चाहती हैं, जहां महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है. बता दें साल 2018 में जब मीटू (#MeToo) मूवमेंट ने तूल पकड़ा था उस दौरान मंदाना ने भी साजिद पर कई आरोप लगाए थे.


एक इंटरव्यू में बात करते हुए मंदाना (Mandana) ने कहा था कि उन्हें साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हमशक्ल्स में एक रोल ऑफर किया गया था, इस सिलसिले में बात करने के लिए उन्हें साजिद ने अपने ऑफिस में बुलाया था. मंदाना को उस दौरान लगा कि शायद साजिद उनसे स्क्रिप्ट को लेकर डिस्कशन करना चाहते हैं और फिल्म में उनके रोल के बारे में बताने वाले हैं. लेकिन सबकुछ मंदाना की सोच से एकदम उल्टा था. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो साजिद के ऑफिस पहुंचीं, तो उनसे कहा गया कि उनकी बॉडी फिल्म के हिसाब से कितनी फिट बैठती है ये देखने के लिए बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के पर्सनल कमेंट से बढ़ा एम सी स्टैन का पारा, गुस्से में गाली देने से भी नहीं आए बाज


साजिद खान ने की थी मंदाना से ये अजीब डिमांड


इतना ही नहीं मंदाना (Mandana Karimi) से सीधे कहा गया कि शर्ट उतारकर बिकिनी दिखाओ, जो एक्ट्रेस को बहुत ही ज्यादा अटपटा महसूस हुआ. साजिद के इस डिमांड से मंदाना बहुत ज्यादा हैरान हो गई थीं. मंदाना ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि इस पूरे बातचीत के दौरान साजिद की मैनेजर उनके साथ थीं. एक्ट्रेस ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि सलोनी चोपड़ा के द्वारा सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाने के बाद हाउसफुल 4 से साजिद खान को हटा दिया गया था.


ये भी पढ़ें:- Sushmita Sen Taali Look: सुष्मिता सेन का हैरान कर देने वाला लुक, किन्नर के अंदाज में ताली बजाली आईं नजर