Mamta Kulkarni Prank: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब साध्वी बन गई हैं. उन्होंने महाकुंभ 2025 में संन्यास लिया. हाल ही में ममता ने फिल्म करण अर्जुन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सलमान खान और शाहरुख खान के साथ शूटिंग करने का एक्सपीरियंस कैसा था. ममता ने ये भी बताया कि सलमान और शाहरुख उनके साथ प्रैंक करते थे.
जब ममता के साथ शाहरुख-सलमान ने किया मजाक
इंडिया टीवी से बातचीत में एक घटना को याद करते हुए, एक्ट्रेस से संन्यासी बनीं एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म करण अर्जुन में एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान दोनों को पहले उनके साथ डांस करना था. हालांकि, फिर एक रात पहले डांस मास्टर ने ममता को बताया कि केवल उन्हें ही डांस करना होगा.
अगले दिन ममता ने तीन कैमरों के सामने एक ही टेक में अपना डांस पूरा किया. लेकिन कुछ ही देर बाद ममता ने देखा कि शाहरुख और सलमान झाड़ियों के बीच बैठे हैं और हंस रहे हैं. ममता कुलकर्णी ने बताया, 'अगले शॉट में दोनों को घुटनों के बल चलना पड़ा और 5,000 लोगों की भीड़ के सामने 25 रीटेक हुए.' ममता ने ये भी बताया कि दोनों सुपरस्टार्स में से सलमान ज़्यादा शरारती हैं.
बता दें कि ममता 25 साल बाद भारत लौटी हैं. उनके वापस आने के बाद फैंस को लगा था कि ममता फिल्मों में वापसी करेंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ममता ने संन्यास ले लिया. उन्होंने फिल्मों के लेकर कहा, 'मैं फिल्म करने के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं. मेरे लिए ये अब पॉसिबल ही नहीं है.'
ममता ने फिल्म नसीब, सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाजी, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, आंदोलन, घातक, चाइना गेट, छुपा रुस्तम, आशिक आवारा, बेकाबू जैसी फिल्में की हैं.