मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में इमरान हाशमि के साथ मर्डर में खूब इंटीमेट सीन देखकर तहलका महचा दिया था. इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं जो सफल भी हुईं. हालांकि, जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. अपने बिंदास करियर के लिए मशहूर यह अभिनेत्री अब अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी लाइफ जी रही है. चलिए यहां जानते हैं मल्लिका शेरावत कितनी दौलत की मालकिन हैं?
मल्लिका के फिल्मों में आने के खिलाफ था परिवारहरियाणा के एक छोटे से गांव में एक जाट परिवार में जन्मी मल्लिका के माता-पिता उनके फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने के फेवर में नहीं थे. फ़िल्मों में एंट्री करने के समय मल्लिका शेरावत के अपने परिवार के साथ रिश्ते तनावपूर्ण थे. दरअसल उनका परिवार उनके फ़ैसले का विरोध कर रहा था, लेकिन जब उन्होंने देखा कि मल्लिका अपने करियर से काफी सफल हो गई हैं और खुश हैं, तो उन्होंने सुलह कर ली थी.
मल्लिका शेरावत ने टीवी एड्स से करियर किया था शुरूबता दें कि मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ बीपीएल और शाहरुख खान के साथ हुंडई सैंट्रो के टीवी एड में काम करके की थी. उन्होंने जल्द ही फिल्मों में कदम रखा और ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों कर इंडस्ट्री में पहचान बना ली. अपने पूरे करियर के दौरान, मल्लिका शेरावत ने बोल्ड भूमिकाएं चुनने और उनके साथ न्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज भी, मल्लिका शेरावत को इंडस्ट्री की सबसे बेबाक अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है.
क्यों बना ली थी फिल्मों से दूरीमल्लिका शेरावत ने न सिर्फ़ बॉलीवुड में नाम कमाया, बल्कि हॉलीवुड में भी धूम मचा दी थी. वह जैकी चैन के साथ फिल्म "द मिथ" और 2010 में आई हॉलीवुड फिल्म "हिस्स" में नज़र आई थीं. मल्लिका शेरावत ने दो दशक लंबा सफल करियर जिया, लेकिन जब उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्हें लीड रोल से हटाकर साइड रोल में धकेल दिया गया, तो मल्लिका शेरावत ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. कई सालों बाद, मल्लिका शेरावत ने राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" से धमाकेदार वापसी की थी.
मल्लिका शेरावत पर्सनल लाइफनिजी जीवन की बात करें तो, मल्लिका शेरावत ने 1997 में दिल्ली के पायलट करण सिंह गिल से शादी की थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 2017 में फ्रांसीसी रियल एस्टेट एजेंट सिरिल ऑक्सेनफैंस को डेट किया.
कितनी है मल्लिका शेरावत की नेटवर्थ 48 साल की उम्र में मल्लिका शेरावत सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं और अपनी सफलता और उपलब्धियों से खुश हैं. अपने करियर और पर्सनल लाइफ में इतने उतार-चढ़ाव के बावजूद, मल्लिका शेरावत एक आलीशान ज़िंदगी एंजॉय कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मल्लिका शेरावत की अनुमानित नेट वर्थ 170 करोड़ रुपये है.
कहां से कमाती हैं मल्लिका शेरावतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मल्लिका की हर महीने कमाई 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है और सालभर में ले 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. मल्लिका का अपना एक मेकअप ब्रांड Kay भी है. वहीं वे एक फिल्म के लिए बतौर फीस 30 लाख रुपये वसूलती हैं.