मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'शिकारा' को पछाड़ दिया है. जहां मलंग में अनिल कपूर, दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे मंझे हुए सितारे हैं, तो वहीं 'शिकारा' आदिल और सादिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है.


ऐसे में पहले दिन 'मलंग' ने जहां 6.71 करोड़ का व्यापार किया, वहीं 'शिकारा' ने मात्र 1.20 करोड़ रुपये का व्यापार किया. व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "हैशटैगमलंग पहले दिन आगे रहा."





आपको बता दें कि मलंद एक सस्पेंस फिल्म है जिसमें रोमांस और मसाला भरपूर परोसा गया है. इस फिल्म को मुख्यतौर पर गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित है.


हालांकि शिकारा बहुत कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस लिहाज से इस फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं स्क्रीन काउंट से हिसाब से मलंग ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है.





विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' को सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है. विधु विनोद चोपड़ा इसे अपने जीवन की घटनाओं से प्रेरित बता रहे हैं और निर्देशक ने इस फिल्म के जरिये अपनी मां को ट्रिब्यूट दिया है. 'शिकारा' में 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के माइग्रेशन के वास्तविक फुटेज भी शामिल हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड