मलंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक मीडिल क्लास फैमली से है. दिशा आज जैसी दिखती हैं पहले वैसी बिल्कुल भी नहीं थी. दिशा को लड़कों की तरह खेलना पसंद था, उन्हें लड़कियों की तरह रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. स्कूल के दिनों में उनके हेयर स्टाइल भी लड़कों की तरह ही था.


एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा, ''मैं अपने स्कूल के दिनों में बिल्कुल अलग थी, अगर कोई मुझे प्रपोज करता तो मैं उसे मना कर देती थी, मेरे पापा पुलिस ऑफिसर थे  जिससे मेरे आस-पास आने से  मेरे स्कूल के लड़क बहुत डरते थे.''


बॉलीवुड में आने के बाद भी दिशा को बहुत ज्यादा दोस्ती करना और पार्टी करना पसंद नहीं है. उन्हें ज्यादा वक्त अपने परिवार वालों के साथ बिताना अच्छा लगता है.


कल्कि कोचलिन और बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग बने माता-पिता, घर आई एक नन्हीं परी


साल 2016 में दिशा का नाम टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ा था हालांकि यह खबर गलत साबित हुई थी. दिशा और टाइगर बहुत अच्छे दोस्त हैं. अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते नजर आते हैं.


फिल्म मलंग के बाद दिशा पाटनी को लोग पहले से भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं. यह फिल्म रोमांस और एक्शन से भरपूर है. इससे पहले भी दिशा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. दिशा की पहली फिल्म ''एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी थी''. इस फिल्म से दिशा सभी दर्शकों के दिल पर राज करना शुरू कर दी थी.


दिशा दिशा बॉलीवुड में आने से पहले पायलट बनना चाहती थी. लेकिन कॉलेज में आने के बाद अचानक उनका मूड बदल गया.


अपने गुलाबी बालों संग शायरी करती नजर आ रही हैं अभिनेत्री सारा अली खान