Bollywood Celebs Extra Marital Affair: बॉलीवुड स्टार्स के इश्क-विश्क के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वहीं बी टाउन में कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने शादीशुदा होते हुए भी किसी और से चक्कर चलाया. इन सितारों पर अपने लाइफ पार्टनर को धोखा देना का इल्जाम भी लगा लेकिन इन्होंने इसकी परवाह नहीं की. चलिए आज इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर किन-किन सितारों ने शादीशुदा होते हुए भी किसी और से दिल लगा लिया.

मलाइका अरोड़ा का तलाक से पहले रहा अफेयरएक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी, हालांकि दोनो सितारों के रिश्ते में शादी के कुछ सालों बाद कड़वाहट आ गई थी. 18 साल शादीशुदा जिंदगी में रहने के बाद मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया था. मलाइका के तलाक से पहले अर्जुन कपूर से डेटिंग की खबरे सुर्खियों में छाने लगी थीं.

फरहान अख्तर भी दे बैठे थे किसी और को दिल फरहान अख्तर और अधुना भबानी भी कई साल शादीशुदा जिंदगी में रहे. इस कपल ने भी साल 2017 में तलाक ले लिया था. तलाक से पहले फरहान के अदिति राव हैदरी को डेट करने की खबरें थीं. हालांकि फरहान ने बाद में शिबानी दांडेकर से शादी की.

ऋतिक रोशन का भी था तलाक से पहले अफेयरऋतिक रोशन और सुजैन खान को कभी बॉलीवुड की सबसे प्यारी रियल लाइफ जोड़ी कहा जाता था. हालांकि इस कपल की शादी भी नहीं चल पाई और इन्होंने भी तलाक ले लिया था. वहीं कंगना रनौत की माने तो सुजैन से शादी के बावजूद ऋतिक का साल 2013 में उनके साथ अफेयर रहा था.  

राज कुंद्रा ने शादीशुदा रहते हुए शिल्पा से चलाया चक्करबिजनेसमैन राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से दूसरी शादी की है. शिल्पा से पहले राज ने कविता से शादी की थी. इस शादी में रहते हुए भी राज कुंद्रा पर शिल्पा के साथ चक्कर चलाने का आरोप लगा था.

बोनी कपूर ने भी शादी में रहते हुए श्रीदेवी से किया था अफेयरबोनी कपूर पर भी अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को धोखा देने का आरोप लगा था. उन्होने शादी शुदा होते हुए श्रीदेवी से अफेयर किया था. उन्होंने श्रीदेवी से शादी करने के बाद अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक दिया था.

धर्मेंद्र ने भी शादीशुदा होते हुए हेमा मालिनी को दिया दिलबॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने भी पहली पत्नी और बच्चे होने के बावजूद हेमा मालिनी से इश्क कर लिया था. धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी. 

ये भी पढ़ें:-Bheed Box Office Collection: कोरोनाकाल के खौफनाक मंजर पर बनी 'भीड़' पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पिटी, महज इतने लाख हुई कमाई