अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन मनाया है और उनके इस खास दिन के मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने और भी खास बना दिया. मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.


हालांकि इतना ही नहीं, इस समय अर्जुन और मलाइका इस समय न्यूयॉर्क में हैं और साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे मलाइका और अर्जुन की कई तस्वीरें सामने आईं हैं.

साथ में छुट्टियां मना रहे इस कपल की तस्वीर अर्जुन कपूर की चाची महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है. इस तस्वीर में मलाइका और अर्जुन के साथ संजय कपूर का बेटा जहान कपूर भी नजर आ रहा है.

महीप ने ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जय हिंद'. दरअसल, इस तस्वीर में तीनों ने तिरंगे के कलर की तरह कपड़े पहने हैं. अर्जुन कपूर ऑरेंज रंग की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं तो मलाइका ग्रीन रंग की आउटफिट में हैं वहीं, इन दोनों के बीच में जहान सफेद रंग की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीक पर खुद मलाइका ने भी कमेंट किया है. मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये एकदम कैंडिड तस्वीर है.




खुद मलाइका अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो नियोन ग्रीन कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, 'नियोन कलर में धूप का मजा'. इस तस्वीर पर अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर का कमेंट भी आया है. उन्होंने मलाइका को चिढ़ाते हुए कमेंट किया कि ये तस्वीर आखिर खींची किसने है?



इससे पहले मलाइका ने अर्जुन संग अपने रिश्ते पर मोहर लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मेरे पागल, मजाकिया और अद्भुत अर्जुन कपूर तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्यार और खुशियां हमेशा के लिए.”



गौरतलब है कि अरबाज़ खान से अलग होने के बाद मलाइका और अर्जुन कई मौके पर एक साथ देखे जाते रहे हैं. पिछले कुछ समय से दोनों को बर्थडे पार्टीज़, डिनर से लेकर लंच तक पर देखा गया.

हाल ही में आई अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इंडियाज़ मोस्ट वांटेड’ की स्क्रीनिंग के मौके पर अर्जुन कपूर और मलाइका एक साथ पहुंचे थे. बाद में प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने भी बिना मलाइका का नाम लिए उनके साथ रिश्ते में होने की बात मानी थी. हालांकि उन्होंने उस दौरान चल रही शादी की अफवाहों को गलत बताया था.