एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी एक्टिंग-डांसिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. मलाइका उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहना पसंद करती हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ फैंस को पर्सनल लाइफ के भी अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई हैं. 


मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर अपने बेटे की झलक दिखाई है. तस्वीर में देखा जा सकता है अरहान एक बिल्डिंग के आगे से गुजर रहे हैं. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. मलाइका ने अपने बेटे के पीछे चलते हुए फोटो क्लिक की है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'रियूनाइटेड' यानी फिर से मिलना हुआ. न्यू यॉर्क में मलाइका बेटे के साथ खूब सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस शहर की गलियां और आर्ट म्यूजियम बेटे अरहान खान के साथ घूमने निकली हैं. 


मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान एक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं. पिछले ही साल अरहान का एडमिशन हुआ है. अरहान जब विदेश पढ़ाई के लिए आ रहे थे. तब भी मलाइका ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने बेटे की नई जर्नी के बारे में बताया था. 




बता दें कि जब दिसबंर में अरहान खान फैमिली से मिलने के लिए भारत आए थे. तब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान दोनों ही बेटे को लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया था. फिलहाल मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में हैं और अरबाज खान इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. 


चमचमाती ड्रेस पहन किसी जलपरी सी इठलाती नज़र आईं जाह्नवी कपूर, तस्वीरें देख घायल हुए फैंस


करण जौहर की पार्टी में अनन्या पांडे ने पहनी ऐसी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, उर्फी जावेद से कंपेयर कर रहे लोग